23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : प्रभात खबर स्कॉलरशिप प्रोग्राम लगातार दूसरी बार जल्द

बिहार पशु विज्ञान विवि में कल्चरल व लिटररी प्रतियोगिता का आयोजन पटना : बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में प्रथम इंटर कॉलेज कल्चरल व लिटरेरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन विवि के कुलपति डॉ रामेश्वर सिंह, कुलसचिव डॉ कपूर, निदेशक छात्र कल्याण डॉ रमन त्रिवेदी, बीआइटी, पटना के प्रोफेसर केसी वाजपेयी, पटना विवि […]

बिहार पशु विज्ञान विवि में कल्चरल व लिटररी प्रतियोगिता का आयोजन
पटना : बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में प्रथम इंटर कॉलेज कल्चरल व लिटरेरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन विवि के कुलपति डॉ रामेश्वर सिंह, कुलसचिव डॉ कपूर, निदेशक छात्र कल्याण डॉ रमन त्रिवेदी, बीआइटी, पटना के प्रोफेसर केसी वाजपेयी, पटना विवि के प्रोफेसर अतुल आदित्य पांडेय ने दीप प्रज्जवलित कर किया.
दो दिवसीय इस आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है, जिसमें बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय के साथ संजय गांधी गव्य प्रौद्योगिकी संस्था, पटना और मतिस्यिकी महाविद्यालय, किशनगंज के प्रतिभागियों ने भाग लिया. पहले दिन वाद-विवाद प्रतियोगिता, एक्सटेंपोर प्रतियोगिता, मेहंदी डिजाइनिंग, रंगोली, माइम, स्टैंड-अप कॉमेडी और ऑन-स्पॉट पेंटिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
पटना : शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कहा है कि अगले शैक्षणिक सत्र से मौलाना अबुल कलाम आजाद की जीवनी को कक्षा आठ में सामाजिक विज्ञान के पाठ्यक्रम में शामिल कर लिया जायेगा. मौलाना की जीवनी से बच्चे सामाजिक सौहार्द और राष्ट्रप्रेम सीख सकेंगे.
वर्मा ने यह बात शिक्षा दिवस समारोह के समापन सत्र में मंगलवार को कही. ज्ञान भवन में आयोजित समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बिहार ने अच्छा काम किया है. हर गांव में बिजली है. इसके चलते नयी पीढ़ी के लोग गांव में ही रहकर सभी तरह की सुख सुविधा हासिल कर रहे हैं. बच्चे गांव और कस्बों में ही रहकर पढ़ाई कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मौलाना ने नारी सशक्तीकरण की दिशा में अहम काम किये थे. बिहार सरकार ने इस दिशा में काफी काम किया है.ये प्रयास आगे भी जारी रहेंगे. मौलाना की छपी जीवनी जल्दी ही स्कूलों में पहुंचा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि क्लाइमेट चेंज से निबटने के लिए जल जीवन और हरियाली कार्यक्रम को प्रभावी तौर पर लागू किया जायेगा. इसमें पर्यावरणविद दिनेश कुमार मिश्र के सुझावों को समाहित किया जायेगा.
सामान्य जन के दृष्टिकाेण का सम्मान करे अफसर शाही : पर्यावरणविद दिनेश कुमार मिश्र ने कहा कि पूरे बिहार में बाढ़ और पटना में होने वाला जल जमाव आपदा नहीं है. दरअसल यह लगातार होने वाली स्वाभाविक घटनाएं हैं. इससे निबटने के लिए आपात प्लान की जरूरत नहीं है,बल्कि इस नियति से बचने के लिए आम आदमी के नजरिये को तवज्जो देनी होगी. उन्होंने दो टूक कहा कि हथिया नक्षत्र में बारिश होना सामान्य बात है. इसे लोग आपदा बता रहे हैं.हालांकि ये बिल्कुल सामान्य बात है. सदियों से ऐसा होता आया है.
उन्होंने साफ किया कि जलजमाव और बाढ़ से लड़ने में सरकारी इंजीनियर्स का नजरिया बिल्कुल बचकाना भरा है. इस दौरान बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक संजय सिंह, विशेष सचिव सतीश चंद्र झा, जन शिक्षा निदेशक विनोदानंद झा, विनोद सिंह और राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी किरण कुमारी सहित शिक्षा विभाग के अन्य वरिष्ठ अफसर मौजूद रहे. समापन समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें