11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्जीमंडी व दुकानों पर खुलेआम चल रहा प्लास्टिक कैरी बैग

पटना : प्लास्टिक कैरी बैग पर प्रतिबंध भले ही लग गया हो लेकिन इसका इस्तेमाल थम नहीं रहा है. छोटी-बड़ी सब्जी मंडी, फल दुकान, जनरल स्टोर, खाने-पीने वाले सामान हर जगह इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल हा रहा है. यह दुकानदारों के पास उपलब्ध है और लोग इसमें सामान भी ले जा रहे हैं. हालांकि जिला […]

पटना : प्लास्टिक कैरी बैग पर प्रतिबंध भले ही लग गया हो लेकिन इसका इस्तेमाल थम नहीं रहा है. छोटी-बड़ी सब्जी मंडी, फल दुकान, जनरल स्टोर, खाने-पीने वाले सामान हर जगह इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल हा रहा है. यह दुकानदारों के पास उपलब्ध है और लोग इसमें सामान भी ले जा रहे हैं.

हालांकि जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को कई इलाकों में छापेमारी की गयी थी, प्लास्टिक बरामद किये गये थे, जुर्माना भी लगाया गया था. लेकिन अगले ही दिन जब प्रभात खबर ने प्लास्टिक कैरी बैग के इस्तेमाल को लेकर पड़ताल किया तो कई जगहों पर खुलेआम बाजार में इसका इस्तेमाल देखा गया.
इससे प्रशासन की निगरानी सवालों के घेरे में है. कड़ी कार्रवाई की बात हवा-हवाई दिख रही है. हर जगह प्लास्टिक का इस्तेमाल हा हरे हो. यह हालत तब है जब प्रदूषण ने सबका दम फूला दिया है. दिल्ली से भी खराब हवा पटना की हो गयी है.
दीघा हाट सब्जी मंडी : दोपहर 1 बजे
प्लास्टिक कैरी बैग का इस्तेमाल दीघा हाट में किया जा रहा है. दोपहर एक बजे दीघा हाट में देखा गया कि खुलेआम दुकानदार प्लास्टिक कैरी बैग दे रहे हैं. लोग भी सामान ले जाते देखे गये. मंडी में कहीं से भी ऐसा नहीं लग रहा था कि प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यही हाल फल दुकान पर भी है.
वहां भी प्लास्टिक कैरी बैग का इस्तेमाल हो रहा है. कुछ दुकानदार नये वाले सूत के कैरी बैग का इस्तेमाल करते देखे गये लेकिन प्लास्टिक का उपयोग हो रहा है.
अंटाघाट सब्जी मंडी : 2.20 बजे
अंटाघाट सब्जी मंडी काफी बड़ी है. यहां पर 2.20 बजे पड़ताल किया गया तो यहां भी प्लास्टिक कैरी बैग का इस्तेमाल देखा गया. दुकानदार बड़ी और छोटी दाेनों प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रहे हैं. थोक सब्जी दुकानदार फुटकर विक्रेताओं को बड़े प्लास्टिक में सब्जी पैक करके तौल करते देखे गये. इसके अलावा अंटा घाट में फुटकर दुकानों पर भी प्लास्टिक का इस्तेमाल देखा गया.
कंकड़बाग सब्जी मंडी : 2.40 बजे
कंकड़बाग सब्जी मंडी में भी प्लास्टिक का इस्तेमाल हाे रहा है. यहां पूरी मंडी एक तरह से सड़क पर ही है. पुलिस की ड्यूटी भी यहां रहती है. लेकिन किसी प्रकार की निगरानी यहां नहीं दिखी. लोग बाजार में सब्जी की खरीदारी प्लास्टिक कैरी बैग में करते दिखायी दिये. इससे साफ है कि प्लास्टिक के निर्माण और सप्लाइ पर भी किसी प्रकार का बैरियर नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें