Advertisement
पटना : गर्दनीबाग में बंद कमरे में सचिवालय कर्मी की मौत
पटना : गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के दमरिया मुहल्ले के किराये के मकान में रहने वाले एक सचिवालय कर्मी की मौत हो गयी. मौत की सूचना पुलिस को गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे मिली. मृतक का नाम अखिलेश कुमार (35 वर्ष) है और वह सचिवालय स्थित वित्त विभाग में नौकरी करते थे. वहीं, थाने की […]
पटना : गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के दमरिया मुहल्ले के किराये के मकान में रहने वाले एक सचिवालय कर्मी की मौत हो गयी. मौत की सूचना पुलिस को गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे मिली. मृतक का नाम अखिलेश कुमार (35 वर्ष) है और वह सचिवालय स्थित वित्त विभाग में नौकरी करते थे. वहीं, थाने की पुलिस ने अखिलेश की पत्नी को फोन कर सूचना दी और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों की मानें तो मौत बीमारी से हुई है. पुलिस पत्नी मधुमिता का बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है. अखिलेश मूलरूप से गया जिले के बेला गांव का रहने वाले थे और घटना के वक्त उनकी पत्नी व बच्चे पैतृक गांव बेला में ही थे.
अंदर से कमरा था बंद, रात को पत्नी से हुई थी आखिरी बातपुलिस की मानें तो अखिलेश की मौत बुधवार की रात को ही हो चुकी थी. मरने से पहले मृतक अपनी पत्नी से मोबाइल से आखिरी बात किये थे.
पुलिस को मौत की सूचना मकान में रहने वाले बाकी किरायदारों ने दी. जब पुलिस अखिलेश के पास पहुंची तो अंदर से दरवाजा बंद था. ऐसे में दरवाजा तोड़ पुलिस अंदर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. जांच कर रही पुलिस टीम की माने तो दरवाजा अंदर से बंद था और मृतक घर में अकेले थे. ऐसे में घटना संदिग्ध लग रही है, इसको देखते हुए मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement