Advertisement
मुश्किल में सफर : सुविधा स्पेशल ट्रेनों में साढ़े तीन गुणा अधिक किराया देकर भी असुविधा, शौचालय में पैर रखने तक जगह नहीं
जनरल व स्लीपर बोगियों का खत्म हो गया अंतर, भेंड़-बकरी की तरह लदे दिखे यात्री पटना : छठ पूजा खत्म होने के बाद सोमवार से वापस काम पर लौटने वाले रेल यात्रियों की भीड़ पटना जंक्शन पर दिखने लगी है. जंक्शन से दिल्ली, कोटा, अमृतसर, रांची आदि शहरों की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों […]
जनरल व स्लीपर बोगियों का खत्म हो गया अंतर, भेंड़-बकरी की तरह लदे दिखे यात्री
पटना : छठ पूजा खत्म होने के बाद सोमवार से वापस काम पर लौटने वाले रेल यात्रियों की भीड़ पटना जंक्शन पर दिखने लगी है. जंक्शन से दिल्ली, कोटा, अमृतसर, रांची आदि शहरों की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ सामान्य दिनों से दो से तीन गुणा अधिक बढ़ गयी है. इसकी वजह से स्लीपर व जनरल डिब्बों का अंतर खत्म हो गया है. जनरल डिब्बे में तो यात्री भेंड़-बकरी की तरह लदे दिखे. इनके शौचालयों में भी यात्रियों के खड़े होने की जगह नहीं थी. स्लीपर डिब्बे के एक बर्थ पर पांच-छह यात्री बैठने के बावजूद सैकड़ों यात्री गेट से लेकर डिब्बे के पाथवे में खड़े होकर सफर करने को मजबूर दिखे.
ट्रेन पहुंचते ही चढ़ने की मारामारी : सोमवार की शाम 4:30 बजे हावड़ा से पटना होते हुए दिल्ली जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस जंक्शन प्लेटफॉर्म-चार पर पहुंची. इसके बाद डिब्बे में चढ़न के लिए मारामारी शुरू हो गयी. वहीं, शाम 4:50 बजे भागलपुर से पटना होते हुए दिल्ली जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म-चार पर पहुंची, तो उसमें भी वैसा ही नजारा दिखा. जनरल डिब्बे में एक यात्री की बैठने वाली सीट पर तीन-तीन यात्री बैठने को मजबूर थे. वहीं, स्लीपर डिब्बे की एक सीट पर तीन के बदले छह यात्री बैठे दिखे.
लटक कर सफर करने को मजबूर थे यात्री : विक्रमशिला एक्सप्रेस में सिर्फ दो डिब्बे जनरल के हैं. इससे जनरल टिकट लेकर सफर करने वाले यात्रियों की मुश्किलें काफी बढ़ गयी. जनरल डिब्बे में यात्री गेट के ऊपर व तौलिया व चादर के झूला में लटक कर सफर करने को मजबूर दिखे. वहीं, जनरल डिब्बे के शौचालय में भी यात्री खड़े थे. सुरेश महतो अपने दो बच्चों के साथ भागलपुर से दिल्ली जा रहे थे, जिन्हें भागलपुर में ही सीट नहीं मिली, तो शौचालय में ही दोनों बच्चों के साथ खड़े हो गये.
खड़े होने की जगह नहीं : राजेंद्र नगर से खुलने वाली संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस भी शाम 6:00 बजे और इस्लामपुर से दिल्ली जाने वाली मगध एक्सप्रेस भी साढ़े पांच बजे के करीब जंक्शन से दिल्ली के लिए रवाना हुई. इन दोनों ट्रेनों के स्लीपर व जनरल डिब्बे में यात्रियों को खड़ा होने तक की जगह नहीं थी. संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस में करीब 400 यात्री वेटिंग टिकट लिये थे. वहीं, जनरल टिकट लेकर स्लीपर में सवार हो गये. इससे स्लीपर डिब्बे की स्थिति जनरल डिब्बे की तरह बन गयी.
स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की नहीं दिखी भीड़
सोमवार को पटना जंक्शन से अहमदाबाद व सिकंदराबाद के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना हुई. दोनों ट्रेनों में यात्री सवार थे. लेकिन, नियमित ट्रेनों की तरह यात्रियों से डिब्बे भरे नहीं दिखे. 11:45 बजे पटना-अहमदाबाद सुविधा स्पेशल व दिन के 1:00 बजे पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन रवाना हुई. इन दोनों ट्रेनों में यात्री आ रहे थे और अपने-अपने डिब्बे में आराम से चढ़ रहे थे. वहीं, 11:30 बजे पटना-कोटा एक्सप्रेस के साथ-साथ दिल्ली जाने के लिए बह्मपुत्र मेल हो या फिर पूर्वा एक्सप्रेस. इन ट्रेनों में यात्रियों को खड़ा होने तक की जगह मिलनी मुश्किल थी.
सुविधा स्पेशल ट्रेनों में साढ़े तीन गुणा अधिक किराया देकर भी असुविधा
पटना : सुविधा स्पेशल के नाम पर रेलवे यात्रियों से सामान्य से साढ़े तीन गुणा अधिक किराया वसूल रहा है. लेकिन सुविधा एक्सप्रेस में न साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था है और न शौचालय गंदा होने पर सफर के दौरान साफ किया जा रहा है. स्टेशन पर निर्धारित समय से पहुंच भी नहीं रही है.
यह असुविधा सिर्फ पटना-दिल्ली के बीच ही नहीं बल्कि पटना-अहमदाबाद, पटना-इंदौर, दरभंगा-दिल्ली, मुजफ्फरपुर-दिल्ली सहित अन्य रेलखंड पर चलने वाली सुविधा एक्सप्रेस के यात्रियों को भी झेलनी पड़ रही है.
पांच घंटे की देरी से पहुंची पटना-आनंद विहार सुविधा स्पेशल : रविवार को पटना जंक्शन से निर्धारित समय 8:30 बजे पटना-आनंद विहार सुविधा एक्सप्रेस रवाना हुई. लेकिन, सोमवार को यह ट्रेन पांच घंटे की देरी से आनंद विहार पहुंची. पटना से दिल्ली के बीच चलने वाली नियमित ट्रेनों के स्लीपर क्लास का किराया 460 रुपये है. जबकि, सुविधा स्पेशल में स्लीपर क्लास का किराया 1730 रुपये है. वहीं, थर्ड एसी का किराया 1305 के बदले 3965 और सेकेंड एसी का किराया 1870 के बदले 4620 रुपये है.
मजबूर यात्री सुविधा एक्सप्रेस में ले रहे टिकट : राजधानी एक्सप्रेस में फ्लैक्सी फेयर लागू है. इससे राजधानी एक्सप्रेस में थर्ड एसी का किराया अधिकतम 2195 तक पहुंचता है. इस फेयर में खाना का बिल शामिल होता है. लेकिन, सुविधा एक्सप्रेस में खाने का बिल शामिल नहीं है. इस कारण मजबूर यात्री ही सुविधा स्पेशल में टिकट बुक करा रहे हैं. इस कारण इसमें सीटें उपलब्ध हैं.
किस सुविधा स्पेशल में बर्थ है उपलब्ध
– सोमवार को 82409 दरभंगा-दिल्ली सुविधा स्पेशल ट्रेन में सेकेंड एसी में 52 व थर्ड एसी में 36 सीटें हैं.
– छह नवंबर को 82407 मुजफ्फरपुर-नयी दिल्ली सुविधा स्पेशल के थर्ड एसी में 508 सीटें हैं.
– छह नवंबर को 82916 दानापुर-कोटा सुविधा स्पेशल के थर्ड एसी में 58 सीटें और स्लीपर में आरएसी है.
– आज व 12 नवंबर को 82116 दानापुर-पुणे सुविधा स्पेशल के थर्ड एसी में आरएसी व 40 सीटें और स्लीपर में आरएसी व 361 सीटें हैं.
– 7 व 10 नवंबर को 82365 पटना-आनंद विहार सुविधा स्पेशल के सेकेंड एसी में 23 व 22 सीटें, थर्ड एसी में 77 व 140 सीटें और स्लीपर में आरएसी व 120 सीटें हैं.
– 10 नवंबर को 82519 गया-तिनसुकिया सुविधा स्पेशल के सेकेंड एसी में 31 सीटें, थर्ड एसी में 141 सीटें और स्लीपर में 381 सीटें हैं.
– आज पटना से खुलने वाली 82792 पटना-सिकंदराबाद सुविधा स्पेशल के सेकेंड एसी में 13, थर्ड एसी में 50 और स्लीपर में एक सीट है.
– 10 व 17 नवंबर को गया से खुलने वाली 82930 गया-बांद्रा सुविधा स्पेशल के थर्ड एसी में 737 व 888 सीटें और स्लीपर में 26 व 80 सीट है.
– सात व 14 नवंबर को 82932 बरौनी-बांद्रा सुविधा स्पेशल के थर्ड एसी में 513 व 727 सीटें और स्लीपर में वेटिंग 46 व 32 सीटें हैं.
– 11, 18 व 25 नवंबर को 82948 पटना-अहमदाबाद सुविधा स्पेशल के सेकेंड एसी में 25, 33 व 36 सीटें, थर्ड एसी में 143, 190 व 205 सीटें और स्लीपर में 241, 408 व 296 सीटें हैं.
– 10, 17 व 24 नवंबर को 82938 पटना-इंदौर सुविधा स्पेशल के सेकेंड एसी में 51, 68 व 61 सीटें, थर्ड एसी में 139, 179 व 191 सीटें और स्लीपर में 187, 293 व 343 सीटें हैं.
– नौ नवंबर को 82327 धनबाद-सीतामढ़ी सुविधा स्पेशल के सेकेंड एसी में 33, थर्ड एसी में 147 और स्लीपर में 476 सीटें हैं.
– 10 नवंबर को 82328 सीतामढ़ी-धनबाद सुविधा स्पेशल के सेकेंड एसी में 34, थर्ड एसी में 141 और स्लीपर में 451 सीटें हैं.
– सात नवंबर को 82535 सहरसा-आनंद विहार सुविधा स्पेशल के थर्ड एसी में 55 और स्लीपर में 362 सीटें हैं.
– 16 नवंबर को 04651 पटना-फिरोजपुर स्पेशल के थर्ड एसी
में आरएसी और स्लीपर में 180 सीटें हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement