11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में छायी धुंध, हवा की गुणवत्ता हुई खराब, दिल्ली से आने वाली 15 फ्लाइटें आयीं देर से, कुछ स्थानों पर कुहरे की शुरुआत आज से

डीएम को प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने लिखी चिट्ठी, जल्द होगी बैठक पटना : बाढ़, बख्तियारपुर और दूसरे निकटवर्ती इलाकों में धान की पराली जलाने से बनी धुंध राजधानी पर छायी हुई है. इसके अलावा शहर में बिना ढके हो रहे सरकारी निर्माण कार्यों के चलते भी घातक धूल कणों (पीएम 2.5 ) ने प्रदूषण के […]

डीएम को प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने लिखी चिट्ठी, जल्द होगी बैठक
पटना : बाढ़, बख्तियारपुर और दूसरे निकटवर्ती इलाकों में धान की पराली जलाने से बनी धुंध राजधानी पर छायी हुई है. इसके अलावा शहर में बिना ढके हो रहे सरकारी निर्माण कार्यों के चलते भी घातक धूल कणों (पीएम 2.5 ) ने प्रदूषण के स्तर को बढ़ा दिया है.
राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने खेतों में कचरा या पराली जलने की शिकायत आधिकारिक पत्र में डीएम से की है. डीएम को लिखा गया है कि कृषि विभाग के सहयोग से इस प्रवृत्ति पर तत्काल लगाम लगाने की जरूरत है. अन्यथा हालात और बिगड़ सकते हैं. फिलहाल एक हफ्ते से राजधानी की हवा की गुणवत्ता अप्रत्याशित तौर पर खराब हो गयी है.
यह तब है, जब लगातार अवकाश रहने से शहर की सड़कों पर वाहन नाम मात्र के लिए उतरे हैं. दीपावली से एक दिन पहले तक पटना शहर में हवा की गुणवत्ता संतोषजनक बनी हुई थी. 28 अक्तूबर से तीन नवंबर तक राजधानी की हवा बहुत खराब या खतरनाक श्रेणी की बनी हुई है. यह स्थिति अभी लगातार बने रहने की आशंका है. इन हालातों पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड संबंधित विभागों की जल्द ही एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाने जा रहा है.
हवा की गुणवत्ता खराब: -इस सीजन में पटना सहित समूचे बिहार में हवा की गुणवत्ता खराब होने की आंशिक वजह पंजाब और हरियाणा में पराली जलाना भी है. इसका पांच से दस फीसदी असर पड़ता है. दीपावली के बाद से पटना की हवा में आर्द्रता 75 फीसदी से ऊपर है. इससे भी धूलकण ऊपर नहीं जा पा रहे हैं.
लिहाजा वातावरण बोझिल हो गया है. प्राइवेट तो छोड़िए, शहर में सरकारी निर्माण कार्य भी बिना ढके किये जा रहे हैं. बेली रोड, अार ब्लॉक दीघा रोड आदि निर्माण कार्य खुले में हो रहे हैं. सीमेंट और पत्थर के महीन कण पूरे शहर में यूं ही जमा हो रहे हैं.
तीन साल में दो दिन ही बही बहुत अच्छी हवा
पर्यावरण के हिसाब से हवा छह प्रकार की होती है. बहुत अच्छी, संतोषजनक, मध्यम अच्छी, घटिया या खराब, बहुत खराब और कष्टप्रद. पटना में बहुत अच्छी हवा पिछले तीन साल में केवल 2 दिन ही बही है. बहुत अच्छी हवा इस साल एक भी दिन नहीं बही है. मोडरेट से लेकर कष्टप्रद हवा से सांस लेने में ही नहीं, बल्कि पूरा श्वसन तंत्र प्रभावित होता है. हार्ट की बीमारियां एवं फेफड़े की बीमारियां पनप जाती हैं.
राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव आलोक कुमार ने कहा कि हमने पराली जलाने की औपचारिक सूचना पटना डीएम को देकर आग्रह किया है कि कृषि विभाग के सहयोग से इस प्रवृत्ति पर अंकुश लगाएं. पंजाब और हरियाणा में पराली जलाये जाने का असर भी बिहार की हवा पर पड़ता है. फिलहाल राजधानी के प्रदूषण में और भी कई वजह हैं. इन पर संवाद के लिए जल्द ही एक बैठक विभिन्न विभागों की बुलायी जा रही है. पब्लिक को भी जागरूक होना पड़ेगा. अन्यथा हालात और बिगड़ेंगे.
आज पटना बन गया ‘हीट आइलैंड’
रविवार को पटना एक तरह ‘अर्बन हीट आइलैंड’ में तब्दील हो गया. रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 31.4 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा में आद्रता की अधिकता आसमान में धुंध और बादल छाये रहने से अपेक्षाकृत पिछले दिनों की तुलना में रविवार को गर्मी अधिक महसूस की गयी. अजीब तरह की बेचैनी भी महसूस की गयी. जानकारी के मुताबिक बादल छाये रहने से समुचित मात्रा में धूप धरती पर नहीं आ सकी. वातावरण में आद्रता का प्रतिशत 77-80 फीसदी के बीच रहा. इसकी वजह से वातावरण काफी हद तक बोझिल सा हो गया. हवा की रफ्तार 0.30 मीटर प्रति सेकेंड (सामान्य से काफी कम) होने की वजह से ऊमस अधिक महसूस की गयी.
पटना में प्रदूषण के हालात एक्यूआइ (एयर क्वालिटी इंडेक्स) के आधार पर
तिथि एक्यूआइ हवा की गुणवत्ता
28 अक्तूबर 334 बहुत खराब
29 अक्तूबर 365 बहुत खराब
30 अक्तूबर 359 बहुत खराब
31 अक्तूबर 347 बहुत खराब
1 नवंबर 357 बहुत खराब
2 नवंबर 428 कष्टप्रद, घातक
3 नवंबर 413 कष्टप्रद,घातक
दिल्ली से आने वाली 15 फ्लाइटें आयीं देर से
पटना : धुंध के कारण रविवार को दिल्ली से आने वाली 22 में से 15 फ्लाइटें पटना देर से पहुंचीं और यहां से वापस दिल्ली के लिए देर से उड़ीं. इनमें से पांच जोड़ी फ्लाइटें एक घंटे से अधिक देर से चलीं और अधिकतम देरी 1.58 घंटा रही.
अन्य 10 जोड़ी फ्लाइटें 17 मिनट से एक घंटा के बीच देरी से चलीं. पटना दिल्ली रूट के डिस्टर्ब रहने का असर अन्य रूट की फ्लाइटों पर भी पड़ा. एयर इंडिया की मुंबई से पटना आने वाली फ्लाइट AI673 निर्धारित समय से 2.10 घंटे की देरी से उड़ी जबकि बेंगलुरू से पटना आने वाली गो एयर की फ्लाइट G8373 आधा घंटा देरी से पटना पहुंची. चेन्नई से पटना आने वाली एक फ्लाइट भी लगभग एक घंटा देर रही.
देरी से नाराज यात्रियों ने किया हंगामा : विमानों की देरी के कारण यात्रियों को परेशानी हुई और उन्हें लंबे समय तक टर्मिनल में इंतजार करना पड़ा. खासकर उन यात्रियों को अधिक परेशानी हुई जिन्हें कनेक्टिंग फ्लाइट लेकर दिल्ली या मुंबई से कहीं और जाना था. कुछ यात्रियों ने तो अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए हंगामा भी किया, लेकिन एयरलाइंस स्टाफ और सीआइएसएफ ने उन्हें खराब मौसम का हवाला देकर शांत कराया.
पटना, गया सहित कुछ स्थानों पर आज से कुहरे की शुरुआत
आइएमडी की तरफ से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार में सोमवार से कुछ एक स्थानों पर कुहरे की शुरुआत हो सकती है. ऐसे स्थानों में पटना और गया भी शामिल हो सकते हैं. कुहरे की स्थिति अगले एक दो दिन बनी रहने की उम्मीद है. हालांकि अगले 48 घंटे में तापमान में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं आयेंगे. आइएमडी पटना के मुताबिक बिहार में कुछ एक स्थानों पर बादल भी छाये रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. हालांकि कुल मिलाकर प्रदेश केन्यूनतम तापमान में कुछ कमी आ सकती है. न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से कुछ जगह धुंध और कुहरे की शुरुआत हाेगी. रविवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान 32. 7 और न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें