पटना : राज्य में सूखा-बाढ़ के बाद कई जगहों पर हुई अतिवर्षा से फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए छठ बाद नवंबर के पहले सप्ताह से इनपुट कृषि अनुदान के लिए आवेदन की शुरुआत होगी. किसान इस योजना के लिए किसानों से कृषि विभाग की वेबसाइट के डीबीटी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार कुछ जिलों को छोड़ कर सभी जिलों के किसान आवेदन कर सकते हैं.
Advertisement
इनपुट अनुदान के ऑनलाइन आवेदन छठ के बाद लिये जायेंगे
पटना : राज्य में सूखा-बाढ़ के बाद कई जगहों पर हुई अतिवर्षा से फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए छठ बाद नवंबर के पहले सप्ताह से इनपुट कृषि अनुदान के लिए आवेदन की शुरुआत होगी. किसान इस योजना के लिए किसानों से कृषि विभाग की वेबसाइट के डीबीटी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन […]
डीबीटी पोर्टल पर पंजीकृत किसानों से प्राप्त आवेदन के आधार पर 20 दिनों के अंदर उनके आवेदनों की जांच कर बैंक खाते में अनुदान राशि भेज दी जायेगी. अनुमान है कि इस बार 25 लाख के लगभग किसान अनुदान के लिए आवेदन कर सकते हैं. गौरतलब है कि बीते वर्ष 24 जिलों के 280 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया था. इस दौरान 30 लाख के लगभग किसानों ने आवेदन किये थे.
772.47 करोड़ रुपये का अनुदान
आपदा विभाग द्वारा कृषि इनपुट अनुदान के लिए 772.47 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत की गयी है. सभी जिला पदाधिकारियों के सर्वेक्षण से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार जुलाई माह में बाढ़ की स्थिति व सितंबर माह में अत्यधिक वर्षा व बाढ़ की स्थिति के कारण 3.96 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसल क्षति तथा अगस्त माह में कम वर्षा होने से 3.89 लाख हेक्टेयर फसल बुआई नहीं हुई थी.
इस प्रकार 7.85 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों को क्षति हुई है. ऐसे में किसानों को राहत देने के लिए सिंचित क्षेत्र में 13,500 प्रति हेक्टेयर, असिंचित 6,800 प्रति हेक्टेयर, शाश्वत फसलों के लिए 18,000 प्रति हेक्टेयर तथा बाढ़ के बाद गाद जमा होने वाले क्षेत्रों में 12,200 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से किसानों को आगामी रबी फसलों के लिए सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement