10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : मतदाता फॉर्म लेकर घूम रहे विधान परिषद के कई प्रत्याशी

पटना : अगले साल मार्च-अप्रैल में होनेवाले विधान परिषद की आठ सीटों के चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. चार स्नातक और चार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में 50 से अधिक प्रत्याशी विधान परिषद में प्रवेश करने के लिए एड़ी- चोटी का पसीना बहा रहे हैं. इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों की नयी मतदाता […]

पटना : अगले साल मार्च-अप्रैल में होनेवाले विधान परिषद की आठ सीटों के चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. चार स्नातक और चार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में 50 से अधिक प्रत्याशी विधान परिषद में प्रवेश करने के लिए एड़ी- चोटी का पसीना बहा रहे हैं.
इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों की नयी मतदाता सूची तैयार हो रही है. अधिक संख्या में मतदाताओं को अपने पक्ष में जोड़ने के लिए प्रत्याशी मतदाता फाॅर्म का वितरण कर रहे हैं. इतना ही नहीं प्रत्याशी मतदाताओं से फाॅर्म वापस लेकर जमा कराने में भी सहयोग कर रहे हैं.
मतदाताओं से लगातार संपर्क बनाये रखने के लिए टेलीफोन नंबर भी लिया जा रहा है. बिहार विधान परिषद की आठ सीटों पर निर्वाचित प्रतिनिधियों का कार्यकाल मई, 2020 में समाप्त हो रहा है. जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता सूची तैयार की जा रही है .
उसमें पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं.
साथ ही पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इन आठ सीटों के लिए मतदाता सूची तैयारी का कार्यक्रम जारी कर दिया है. मतदाता सूची के लिए मतदाताओं से 15 अक्तूबर से आवेदनपत्र का फाॅर्म और ऑन लाइन आमंत्रित किये जा रहे हैं. मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए आवेदनपत्र स्वीकार किये जाने की अंतिम तिथि छह नवंबर निर्धारित की गयी है.
प्रत्याशियों में इस बात को लेकर होड़ है कि छह नवंबर के पहले वह अधिक- से- अधिक मतदाताओं का नाम सूची में शामिल कराया जा सके. इसके लिए प्रत्याशियों के अलावा उनके समर्थक भी मतदाता फाॅर्म लेकर घूम रह हैं. जहां भी कोई पात्र मतदाता मिलता है वैसे ही उनको फाॅर्म थमा दिया जा रहा है.इसके अलावा आश्वासन समिति ने निदेशक उच्च शिक्षा से कहा है कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के वेतन की राशि जारी हो चुकी है, इसके बाद भी पिछले दो माह से उनके खाते में पैसा स्थानांतरित नहीं हो सका है. इसे गंभीरता से लिया जाये और समस्या का समाधान किया जाये.
विद्यालयों समय पर कोचिंग संचालन रोका जाये– — आश्वासन समिति ने कोचिंग संस्थाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कहा है. समिति का मानना है कि स्कूल टाइम पर कोचिंग संचालन से विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति प्रभावित हो रही है. इस पर नियंत्रण पाना होगा.
समिति ने आग्रह किया है कि जिला पदाधिकारी और दूसरे पदाधिकारी आपसी समन्वय से कोचिंग पर निगरानी रखें. गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद की आश्वासन समिति की बैठक 24 अक्तूबर को हुई थी. आश्वासन समिति की बैठक की अध्यक्षता बिहार विधान परिषद के सदस्य संजीव श्याम सिंह ने की थी. इसमें विधान पार्षद केदार नाथ पांडेय और संजीव कुमार सिंह उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें