11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर : फर्जी मेजर बन अभ्यर्थियों को ठगने वाले दो हुए गिरफ्तार

दानापुर : फर्जी मेजर बनाकर अभ्यर्थियों को सेना भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सेना दलाल को गिरफ्तार किया गया है. आर्मी इंटेलिजेंस ब्यूरो ने गुप्त सूचना के आधार पर पिछले दिनों लखन‍‍ऊ से दो दलालों को धड़-दबोचा है. जिसमें भागलपुर के मो अनवर व कोलकाता के मो अकबर शामिल […]

दानापुर : फर्जी मेजर बनाकर अभ्यर्थियों को सेना भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सेना दलाल को गिरफ्तार किया गया है.
आर्मी इंटेलिजेंस ब्यूरो ने गुप्त सूचना के आधार पर पिछले दिनों लखन‍‍ऊ से दो दलालों को धड़-दबोचा है. जिसमें भागलपुर के मो अनवर व कोलकाता के मो अकबर शामिल है. ब्यूरो सूत्रों के मानें तो इनका तार दानापुर के सेना दलालों से जोड़कर जांच की जा रही है. बताया जाता है कि करीब दर्जन अभ्यर्थियों को सेना बहाली में नाम पर ठगी का शिकार करने के दौरान पकड़ा गया था.
ब्यूरो सूत्रों के मुताबिक बिहार व दूसरे राज्यों के युवाओं को सेना में बहाली कराने के नाम पर लखनऊ में बुलाकर ठगी का शिकार बनाते थे. सेना में भर्ती के नाम पर एक साजिश के तहत सभी को अभ्यर्थियों को बुलाते हैं. इसके बाद उन्‍हें बहाली की गारंटी देते हुए फर्जी प्रक्रिया करायी जाती है. भर्ती कराने के नाम पर प्रत्येक अभ्यर्थी से तीन से साढ़े तीन लाख रुपये लेते हैं. एक जाली कागजात बना कर मेडिकल फिट बताकर पैसे ठग लेते हैं.
यही नहीं सेना के मेजर बन कर कोलकाता का मो अकबर इनसे होटल में मिलता था. कुछ सेना के जवानों के साथ मेल मिलाप कर ये अभ्यर्थियों को चुना लगाते थे. ब्यूरो सूत्रों की मानें तो अनवर अभ्यार्थियों का लाता व बहाली के नाम उनसे सौदा करता था. बाद में अभ्यर्थियों को मो अकबर को सेना को मेजर बता कर मिलाया जाता है.
लखनऊ में ये दोनों 16 अभ्यर्थी को अपना शिकार बनाया था. लड़कों से पूछताछ के बाद इन दोनों को हिरासत में लिया गया था. इनके पास से कई जाली कागजात, दस्‍तावेज व प्रमाणपत्र बरामद हुए थे. इस गिरोह में कई लोगों के शामिल होने की बात भी सामने आयी है. जिसकी जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें