Advertisement
पटना : विवि सत्र नियमित बनाने की कवायद
पटना : राज्यपाल फागू चौहान ने बुधवार को अपर मुख्य सचिव को कहा है कि राज्य के विश्वविद्यालयों में विभिन्न शैक्षणिक सत्रों के नियमित संचालन की व्यवस्था बहाल करने के लिए तीन कुलपतियों की एक समिति यथाशीघ्र गठित की जाये. उनकी अनुशंसाएं ली जाये, ताकि राज्य में अकादमिक एवं शैक्षणिक कैलेंडर लागू करने में कठिनाई […]
पटना : राज्यपाल फागू चौहान ने बुधवार को अपर मुख्य सचिव को कहा है कि राज्य के विश्वविद्यालयों में विभिन्न शैक्षणिक सत्रों के नियमित संचालन की व्यवस्था बहाल करने के लिए तीन कुलपतियों की एक समिति यथाशीघ्र गठित की जाये.
उनकी अनुशंसाएं ली जाये, ताकि राज्य में अकादमिक एवं शैक्षणिक कैलेंडर लागू करने में कठिनाई नहीं हो. उन्होंने कहा कि सभी विश्वविद्यालयों के लिए परीक्षा केंद्रों के चयन तथा कदाचारमुक्त परीक्षाओं के आयोजन को लेकर गठित समिति की अनुशंसा मिलते ही उसे सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को भेजा जायेगा. उनका मंतव्य लेने के बाद राजभवन अपना अंतिम मार्गदर्शन देगा.
कुलाधिपति फागू चौहान ने यह दिशा निर्देश बुधवार को राजभवन सभाकक्ष में आर्यभट्ट ज्ञान विवि, बिहार कृषि विवि एवं बिहार पशु विज्ञान विवि से जुड़ी गतिविधियों एवं योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान दिये.
राज्यपाल ने कहा कि नये शोधों, अनुसंधानों के माध्यम से राज्य के विश्वविद्यालय राज्य में शैक्षिक प्रगति को गुणवत्तापूर्ण बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
राज्यपाल ने मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं विश्वविद्यालयों की विभिन्न परीक्षाओं को कदाचारमुक्त आयोजित कराने के निर्देश भी दिये. तीनों विश्वविद्यालय के कुलपतियों को राष्ट्रीय समिनार आयोजित करने के लिए उन्होंने कहा.
आर्यभट्ट विश्वविद्यालय : राज्यपाल चौहान ने आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के अधीन ‘सेंटर फॉर रिवर्स स्टडीज’, ‘सेंटर फॉर जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन’, ‘सेंटर फॉर ज्योग्राफी, एवं ‘सेंटर फॉर पाटलिपुत्र स्कूल आफ इकोनामिक्स की स्थापना को अहम बताया.
उन्होंने निर्णय की प्रशंसा की. धरातल पर उतारने के लिए कुलपति को निर्देशित किया. कहा कि बाढ़ व सुखाड़ से प्रभावित होने वाले बिहार में रिवर स्टडी के लिए खुलने वाला केंद्र समय की मांग है. नैक प्रत्ययन के लिए व्यवस्था करने के लिए कहा गया.
बिहार कृषि विश्वविद्यालय : कुलाधिपति ने कहा कि तृतीय कृषि रोड मैप’ के तहत समेकित कृषि के लक्ष्य को हासिल किया जाना चाहिए.
राज्य की जलवायु के मद्देनजर विभिन्न फसलों की उन्नत बीजों पर अनुसंधान भी जरूरी है. देशी नस्ल की गायों का संवर्धन किया जाना चाहिए. कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने बताया कि राज्य के सीमांचल क्षेत्र में फलाें की खेती के जरिये किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है.
पशु विज्ञान विश्वविद्यालय : बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डा रामेश्वर सिंह ने बताया कि एजेन्सियों के माध्यम से वित्त–पोषित 11 शोध परियोजनाओं पर तेजी से काम हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि सामग्रियों की खरीददारी में पूरी तरह वित्तीय अनुशासन का पालन किया जा रहा है.बैठक में राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा सहित व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement