पटना : राजधानी में जल जमाव संकट से निजात के लिए नगर विकास एवं विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने राजधानी के वार्ड पार्षदों की बैठक आयोजित की. बैठक में मौजूद पार्षदों ने जल जमाव और नागरिकों की परेशानी के लिए नमामि गंगे प्रोजेक्ट और बुड़को पर ठीकरा फोड़ा.
Advertisement
पार्षदों ने जलजमाव का ठीकरा नमामि गंगे व बुडको पर फोड़ा
पटना : राजधानी में जल जमाव संकट से निजात के लिए नगर विकास एवं विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने राजधानी के वार्ड पार्षदों की बैठक आयोजित की. बैठक में मौजूद पार्षदों ने जल जमाव और नागरिकों की परेशानी के लिए नमामि गंगे प्रोजेक्ट और बुड़को पर ठीकरा फोड़ा. उन्होंने प्रधान सचिव को बताया […]
उन्होंने प्रधान सचिव को बताया कि बुडको की लापरवाही के कारण राजधानी में वर्षों से जल जमाव हो रहा है. नागरिकों को होनेवाली इस समस्या को नमामि गंगे प्रोजेक्ट ने और अधिक बढ़ा दिया. इस प्रोजेक्ट के तहत नालों की खुदाई के बाद शहर को लावारिस हालत में छोड़ दिया गया है. प्रोजेक्ट को सही तरीके से हैंडल किया गया होता तो स्थिति इतनी भयानक नहीं होती.
बैठक के बाद नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने बताया कि पटना नगर निगम क्षेत्र से जल निकासी को लेकर वार्ड पार्षदों से सुझाव लिया गया. उन्होंने बताया कि जल जमाव से निजात के लिए पार्षदों द्वारा दिये गये सुझाव के आधार पर आगे की रणनीति तैयार की जायेगी. उन्होंने बताया कि पटना के नये इलाकों में ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण किया जायेगा.
इसके अलावा राजधानी को बड़े नालों का नेटवर्क तैयार किया जायेगा. इसके लिए पटना नगर निगम को स्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही जल निकासी के लिए राजधानी में अधिक संप हाउस का निर्माण भी कराया जायेगा. अब जो भी कदम उठाया जायेगा उसके व्यावहारिक पहलू और जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए काम किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement