पटना :बिहार की राजधानी पटना में जल जंजाल बन गया है.जलजमाव के सातवें दिन भी पटना के कई इलाकों में परेशानी बरकरार है. गुरुवार को कंकड़बाग के अधिकतर इलाकों से बारिश का पानी निकल गया है. लेकिन, राजेंद्र नगर का पूरा इलाका, कदमकुआं, पूर्वी-पश्चिमी लोहानीपुर, पाटलिपुत्र कॉलोनी और न्यू बाइपास के दक्षिणी इलाकों में अब भी तबाही बरकरार है.
इन इलाकों में सात दिनों से जमा पानी काला हो गया है, जिसकी बदबू दूर-दूर तक फैलने लगी है.पटना के अलावा बिहार के कई हिस्सों में आए जल प्रलय के कारण अब तक 73 लोगों की मौत हो चुकी है.
बिहार की लाइफलाइन माने जाने वाली राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड और पटना- गया रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया. पटना- गया रेल खंड पर कई जगह पुनपुन का पानी ट्रैक पर आ गया है. ठीक इसी तरह राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड पर भी बाढ़ का पानी आ गया है.
अब लोग अपने घरों में कैद होकर काले पानी की सजा काटने को मजबूर हैं. हालांकि, निगम प्रशासन ने विभिन्न क्षमता के 75 से अधिक डीजल व इलेक्ट्रिक पंप जगह-जगह लगाये हैं, जिससे दिन-रात पानी निकाल रहे हैं. इसके बावजूद प्रशासन को पानी निकालने में सफलता नहीं मिल रही है.
कंकड़बाग का इलाका दक्षिणी इलाकों में परेशानी
कंकड़बाग अंचल क्षेत्र के पानी जीरो प्वाइंट, योगीपुर, धनुकी मोड़, टीवी टावर संप हउसों के माध्यम से बादशाही पइन व पहाड़ी संप से पुनपुन में पानी फेंका जाता है. लेकिन, बादशाही पइन जाम और अतिक्रमित होने से करमली चक संप का पानी उल्टा आने लगा.
यह पानी बुधवार की रात्रि से न्यू बाइपास के दक्षिणी इलाकों में फैलना शुरू कर दिया. इससे पूर्वी-पश्चिमी रामकृष्ण नगर, घाना कॉलोनी, मधुबन कॉलोनी, एनटीपीसी कॉलोनी, जगनपुरा आदि इलाकों में पानी डेढ़ से तीन फुट तक हो गया है. इससे इन मुहल्लों में पहले से जलजमाव की समस्या झेल रहे लोगों की मुश्किलें और बढ़ गयी है.
कुछ इलाकों में बनी है समस्या
कंकड़बाग अंचल के पूरे क्षेत्र में जलजमाव की समस्या थी. लेकिन, गुरुवार की सुबह तक कॉलोनी मोड़ से ऑटो स्टैंड जाने वाली सड़क, जय प्रभा हॉस्पिटल रोड, ऑटो स्टैंड से मलाही पकड़ी रोड, डॉक्टर्स कॉलोनी, पीसी कॉलोनी, लोहिया नगर, अशोक नगर, हनुमान नगर, योगीपुर, विद्यापुरी, एमआइजी आदि इलाकों से पानी निकाल लिया गया. वहीं, पूर्वी इंदिरा नगर, अशोक नगर के रोड नंबर-आठ, रामलखन पथ, भोजपुर कॉलोनी, पश्चिमी इंदिरा नगर, रामविलास चौक जहां एक फुट पानी सड़कों पर जमा है.
राजेंद्र नगर का इलाका अब भी पानी में डूबा है
दिनकर गोलंबर, सैदपुर, रामपुर व पहाड़ी संप के सभी मोटर पूरी क्षमता से चलाया जा रहा है. इसके साथ ही जगह-जगह एक दर्जन डीजल पंप व दो डी-वाटरिंग मशीन लगायी गयी है. इससे तेजी से पानी निकल रहा है.
इसके बावजूद बुद्ध मूर्ति गोलंबर, कांग्रेस मैदान, पूर्वी-पश्चिमी लोहानीपुर, मथुरा प्रसाद सिन्हा पथ, जनक किशोर रोड, पुराना अरविंद महिला रोड, राजेंद्र के रोड नंबर एक व दो के साथ साथ पूरा राजेंद्र नगर इलाका, बाजार समिति रोड, बहादुरपुर गांव, संदलपुर, महावीर कॉलोनी, पंचवटी नगर, रामकृष्ण नगर, नंद नगर कॉलोनी आदि मुहल्ला पानी से डूबा है.
इन इलाकों में जमे पानी का स्तर घटा है, बावजूद गुरुवार को एक से डेढ़ फुट पानी जमा है, जो काला हो गया है. काले पानी की बदबू दूर-दूर तक फैलने लगी है. इससे घरों में रहना मुश्किल हो गया है.
पाटलिपुत्र कॉलोनी समस्या अब भी बरकरार
राजधानी के पॉश इलाकों में एक पाटलिपुत्र कॉलोनी में लगातार सात दिनों से जलजमाव की भयंकर जलजमाव की समस्या बनी हुई है. वहीं, राजीव नगर के कुछ इलाके, नेपाली नगर, सीडीए कॉलोनी, एजी कॉलोनी आदि इलाकों में जलजमाव है. इन मुहल्लों से पानी निकालने को लेकर मुहल्ला स्तर पर डीजल पंप लगाया गया है. वहीं, गोसाईं टोला संप के मोटर व अतिरिक्त डीजल पंप भी लगाया गया है.
इन मुहल्लों में अब भी पानी
- बुद्ध मूर्ति गोलंबर .5 फुट
- मथुरा प्रसाद सिन्हा पथ 1 फुट
- कांग्रेस मैदान रोड 1.5 फुट
- राजेंद्र नगर 2 फुट
- मैकडेवल गोलंबर 2 फुट
- रामलखन पथ 2 फुट
- पूर्वी इंदिरा नगर 1 फुट
- बाजार समिति रोड 1 फुट
- संदलपुर 1.5 फुट
- नंद नगर कॉलोनी 3 फुट
- पाटलिपुत्र कॉलोनी 1 फुट
- न्यू बाइपास के दक्षिण
- पूरा इलाका 3 फुट
इन इलाकों से निकला पानी
नाला रोड, मछुआ टोली, ठाकुरबाड़ी रोड, बिड़ला मंदिर रोड, दरियापुर, कॉलोनी मोड़ रोड, जय प्रभा हॉस्पिटल, लोहिया नगर, हनुमान नगर, योगीपुर, डिफेंस कॉलोनी, अशोक नगर का अधिकतर हिस्सा, एमआइजी, जे-सेक्टर, मलाही पकड़ी चौराहा, ऑटो स्टैंड से
मलाही पकड़ी जाने वाली रोड आदि.
कल तक निकाल लिया जायेगा पानी
नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सह पीआरओ सुशील मिश्रा ने बताया कि एक-एक प्वाइंट पर अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती की गयी है. संप हाउस के साथ साथ अतिरिक्त में 75 से अधिक विभिन्न क्षमता के डीजल व इलेक्ट्रिक पंप से पानी निकाला जा रहा है.
कंकड़बाग हो या फिर राजेंद्र नगर और अन्य इलाकों से तेजी से पानी निकाला जा रहा है. शनिवार तक 90 प्रतिशत हिस्सों से पानी निकाल लिया जायेगा. वहीं, न्यू बाइपास के दक्षिणी इलाकों से वैकल्पिक व्यवस्था से पानी निकल सकता है. इसको लेकर उपाय किये गये है. इसमें थोड़ा समय लगेगा.