पटना : दीपज्योति कल्याण संस्थान और मध्यांचल फोरम के सहयोग से एक दिवसीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संवाद का विषय दलित एवं महादलितों की दशा एवं दिशा था. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि हर व्यक्ति को समानता का अधिकार है, सरकार दलित और महादलितों के विकास के प्रति संकल्पित है.
Advertisement
सरकार दलित व महादलितों के विकास के प्रति संकल्पित
पटना : दीपज्योति कल्याण संस्थान और मध्यांचल फोरम के सहयोग से एक दिवसीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संवाद का विषय दलित एवं महादलितों की दशा एवं दिशा था. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि हर व्यक्ति को समानता का अधिकार है, सरकार दलित और महादलितों के विकास के […]
बिहार की सरकार दलितों के विकास के लिए देश में अग्रणी रूप से कार्य कर रही है, दलित प्रतिनिधियों को भी सरकार की योजनाओं के प्रति सजग रहने की जरूरत है.
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दलित के विकास के लिए हर कार्य कर रहे हैं, उन्हें किसी प्रकार का सुझाव संस्था की ओर से मिलती है तो निश्चित तौर पर सरकार सभी तरह के फैसले लेगी.
संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने आगे कहा कि जन्म के आधार पर बुद्धि नहीं होती है वातावरण पर बुद्धि होती है. बिहार सरकार ने पंचायती राज में आरक्षण दिये हैं गांव में सम्मान बढ़ा है वही दलित सम्मान के साथ शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक रूप में समान भागीदार बन रहे हैं. राज्य सरकार उन्हें बराबरी में लाना चाहती है.
कर सरकार के साथ बातचीत कर अधि
मध्यांचल फोरम के संतोष सामल ने कहा कि आज भी दलित समुदाय हाशिये पर हैं. उन्हें जानकारी के अभाव एवं सरकार के पदाधिकारियों की उदासीनता के रवैये के कारण बहुत सी चल रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसके लिए संगठित होकर सरकार के साथ बातचीत कर अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ दिला कर हम उन्हें समानता में ला सकते हैं.
पंकज श्वेताभ एक्शन एड के कार्यक्रम प्रबंधक ने जमीन की समस्याओं की बातों को रेखांकित करते हुए अपनी बातों के रखा. वहीं दीप ज्योति कल्याण संस्थान के सचिव सुबोध कुमार रविदास ने कहा कि संस्था के माध्यम से बिहार राज्य के पांच जिलों नालंदा, नवादा, गया, जहानाबाद और शेखपुरा में 1158 दलित परिवारों का बेसलाइन सर्वे कर उन्हें शैक्षणिक, आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक रूप से जानने का प्रयास किया गया.
इस अवसर पर बिहार विकलांग अधिकार मंच के राज्य सचिव श्री राकेश कुमार, प्रो मिथिलेश कुमार, कासा से फूलमनी सोरेन तथा असंगठित क्षेत्र कामगार संगठन(बिहार) के महासचिव अजय कुमार आदि ने अपने-अपने विचारों को रखा. कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यांचल फोरम नयी दिल्ली से आये संतोष सामल और मंच संचालन बाल किशोर छटर ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement