पटना : शराब तस्करी मामले में पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने दो आरोपितों को पकड़ जेल भेज दिया है. दोनों ही आरोपित ऑटो से शराब ले जा रहे थे, मौके से पुलिस ने काफी संख्या में शराब पकड़ा है. जानकारी के अनुसार पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के एलसीटी घाट के पास मंगलवार को दोपहर वाहन चेकिंग कर रही थी.
Advertisement
ऑटो से ले जा रहे थे शराब चेकिंग के बाद दो गिरफ्तार
पटना : शराब तस्करी मामले में पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने दो आरोपितों को पकड़ जेल भेज दिया है. दोनों ही आरोपित ऑटो से शराब ले जा रहे थे, मौके से पुलिस ने काफी संख्या में शराब पकड़ा है. जानकारी के अनुसार पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के एलसीटी घाट के पास मंगलवार को दोपहर वाहन चेकिंग […]
इस दौरान पुलिस वालों ने ऑटो रोकने को कहा लेकिन ऑटो चालक तेज गति से गाड़ी बढ़ा दी. पुलिस को शक हुआ तो पीछा कर ऑटो को पकड़ा. जब ऑटो की जांच की गयी तो पता चला कि लाल रंग के बोरे में 90 लीटर शराब रखा है.
पकड़े गये मुख्य आरोपित का नाम रामशरण मांझी (30) है जो उत्तर प्रदेश का निवासी है. रामशरण पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के मुसहरी गेट नंबर 54 के पास किराये पर रहता है. वहीं दूसरा आरोपित ऑटो चालक धर्मवीर चौहान है. थाना प्रभारी कामेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि शराब की तस्करी के आरोप में दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है. साथ ही ऑटो भी जब्त कर ली गयी है.
खटाल में छिपा कर रखी थी शराब, पकड़ाया, जेल
पटना. कंकड़बाग के मलाही पकड़ी के पास एक खटाल में छिपा कर रखी गयी शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने छापेमारी करते हुए उक्त शराब को जब्त करने के साथ ही धंधेबाज मुकेश सहनी को भी पकड़ लिया है. उसको गिरफ्तार करने के साथ ही जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपित मदन ने खटाल परिसर के एक गड्ढे में 300 लीटर शराब छिपा कर रखी थी. बरामद शराब उत्तर प्रदेश व झारखंड की है.
घर-घर पहुंचाता था शराब : पुलिस को दिये बयान के अनुसार मदन सहनी पिछले डेढ़ साल से शराब की तस्करी करता था. ग्राहकों की डिमांड के अनुसार वह खुद और एक लड़के के माध्यम से उनके घरों तक शराब की बोतलें पहुंचाता था.
एक बोतल पर 500 से 700 रुपये की अतिरिक्त कमाई करता था. वहीं कंकड़बाग थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद पुलिस की टीम खटाल पहुंची और औचक छापेमारी कर आरोपित को हिरासत में लिया. उसके घर व पूरे खटाल की तलाशी ली गयी. इसके बाद मदन सहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement