Advertisement
कंगन व खाजेकलां घाट पर चढ़ा पानी, दाह-संस्कार में भी परेशानी
पटना सिटी : गंगा का पानी कंगन घाट की सीढ़ियों पर चढ़ गया है. भद्र घाट व महावीर घाट की सीढ़ियां भी डूब गयी हैं. गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज घाट पर प्रकाश पर्व के दरम्यान जहां टेंट सिटी का निर्माण हुआ था, उस स्थल पर पानी भर चुका है. विद्युत विभाग की ओर से टेंट […]
पटना सिटी : गंगा का पानी कंगन घाट की सीढ़ियों पर चढ़ गया है. भद्र घाट व महावीर घाट की सीढ़ियां भी डूब गयी हैं. गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज घाट पर प्रकाश पर्व के दरम्यान जहां टेंट सिटी का निर्माण हुआ था, उस स्थल पर पानी भर चुका है. विद्युत विभाग की ओर से टेंट सिटी में बिजली आपूर्ति के लिए लगाये गये सीमेंट के खंभे भी पानी में डूब गये हैं.
खाजेकलां श्मशान घाट के पास दाह- संस्कार में भी लोगों को मुश्किल हो रही है. इधर, गंगा के जल स्तर में वृद्धि से घाट के समीप रहने वाले भयभीत हैं. लोगों का कहना है कि दो से तीन फुट पानी अगर बढ़ा तो पानी सड़क पर आ जायेगा. दूसरी ओर, गायघाट स्थित जेटी भी पानी में डूब गया है.
बढ़ते जल स्तर की वजह से गंगा तट पर होने वाले विकास कार्य व सड़क निर्माण योजना पर भी ग्रहण लग गया है. खाजेकलां घाट से भद्र घाट के बीच कार्य जल स्तर बढ़ने से प्रभावित हो रहा है. खाजेकलां घाट पर होने वाला सौंदर्यीकरण कार्य भी उफनती गंगा से प्रभावित है.
बाढ़ के खतरे को लेकर एनडीआरएफ की आठ टीमें छह जिलों में तैनात
बिहटा : गंगा के जल स्तर में तेजी से हो रही वृद्धि से उत्पन्न बाढ़ के खतरे के मद्देनजर नौवीं बटालियन एनडीआरएफ बिहटा की आठ टीमों को राज्य के छह जिलों में तैनात किया गया है. कमांडेंट विजय सिन्हा ने बताया कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की मांग व एनडीआरएफ बल मुख्यालय, नयी दिल्ली के निर्देश पर इन टीमों को तैनात किया गया है. इनमें दो टीमें बक्सर,एक भोजपुर, एक सारण के सोनपुर, एक वैशाली के हाजीपुर, एक पटना के बख्तियारपुर तथा दो टीमें भागलपुर में तैनात की गयी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement