11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 से शुरू होने वाले अभियान में होगी सख्ती, ऑटो रिक्शा व बसों पर अधिक रहेगी नजर

निजी वाहनों पर भी होगा ध्यान पटना : चालक बसों को बीच सड़क पर रोक कर यात्री चढ़ायें उतारें नहीं. ऐसा करने पर जाम लगता है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इसलिए 22 सितंबर से जो भी बस चालक बीच सड़क पर बस रोककर यात्री को चढ़ाते उतारते पाये जायेंगे, उनके विरुद्ध कड़ी […]

निजी वाहनों पर भी होगा ध्यान
पटना : चालक बसों को बीच सड़क पर रोक कर यात्री चढ़ायें उतारें नहीं. ऐसा करने पर जाम लगता है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इसलिए 22 सितंबर से जो भी बस चालक बीच सड़क पर बस रोककर यात्री को चढ़ाते उतारते पाये जायेंगे, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी.
उक्त बातें सोमवार को बांकीपुर डिपो में बीएसआरटीसी और प्राइवेट नगर बस सेवा के बस चालकों को ड्राइविंग का प्रशिक्षण देने के लिए आयोजित कार्यशाला में पटना के डीएम कुमार रवि ने कही. उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले ऐसे कुछ बसों का हमने मजिस्ट्रेट को भेजकर फोटो भी करवाया है.
लेकिन अब तक सख्ती इसलिए नहीं की गयी कि उन तक हमने जागरूकता का संदेश नहीं पहुंचाया था. अगले पांच दिनों में हम यह संदेश दे देंगे. उसके बाद सख्त कार्रवाई होगी. ड्राइवर को लुंगी, गंजी व चप्पल में रहने की बजाय नये जमाने के अनुरूप अपनी वेश भूषा बदलने और ड्रेस में रहने की भी उन्होंने सलाह दी. महिलाओं की सीटों पर पुरूष के बैठने और दिव्यांगों के लिए आरक्षित सीट पर भी उसे जगह नहीं मिलने जैसी शिकायतें मिलने की भी उन्होंने चर्चा की. साथ ही, अग्निशमन यंत्र की उपयागिता पर चर्चा करते हुए बसों में उसे लगाने का भी निर्देश दिया.
मौके पर मौजूद ट्रैफिक एसपी डी अमरकेश ने कहा कि 22 तारीख से शुरू होने वाले अभियान में प्राइवेट वाहनों की तुलना में ऑटो रिक्शा व बसों पर अधिक ध्यान दिया जायेगा और उनसे सख्तीपूर्वक कानूनों का अनुपालन करवाया जायेगा. उन्होंने बस मालिकोंं को चौक चौराहे के 100 मीटर के दायरे में बस को बिल्कुल ही नहीं रोकने का निर्देश दिया और उसे क्यू शेल्टर पर ही रोकने को कहा. उन्होंने कहा कि 10-15 दिनों तक ऐसा करने पर लोगों को अपने आप इसका अभ्यास लग जायेगा. डीएम ने भी कहा कि यात्री के विरोध को कम करने के लिए बस कंडक्टर बस में चिपका दें कि ऐसा जिला प्रशासन के आदेश से किया जा रहा है.
स्टॉपेज के अलावा कहीं बस रुकी तो होगी कड़ी कार्रवाई : डीएम
आेवरलोडेड के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
ट्रैफिक एसपी ने कहा कि 22 से शुरू होने वाले अभियान में आेवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई पर अधिक जोर दिया जायेगा. छतों पर लोगों को बिठाने वाले बसों की परमिट रद्द की जायेगी. ऑटो चालकों के ओवरलोउिंग पर भी सख्ती से रोक लगायी जायेगी. जहां बस क्यू शेल्टर नहीं है, वहां कम से कम साइनेज लगाने की भी उन्होंने सलाह दी.
इस पर डीएम ने बांकीपुर डिपो के डिविजनल मैनेजर को इस संबध में प्रस्ताव बना कर मिलने को कहा. ट्रफिक एसपी ने कहा कि चिरैयाटांड़ पुल पर बस रोक कर पैसेंजर उठाने वाले बसों की परमिट रद्द करेंगे. मौक पर ट्रैफिक डीएसपी वन कुमार इंद्रभूषण, ट्रैफिक डीएसपी टू अली अंसारी, ट्रैफिक डीएसपी तीन अनिल कुमार, एमवीआइ संय कुमार अश्क और बांकीपुर डिपो के डिविजनल मैनेजर अरविंद सिंह समेत 200 से अधिक ड्राइवर उपस्थित थे.
अधिकारी के जाते ही कंपनियों के कर्मी भी गये
पटना : नये ट्रैफिक नियम को लेकर सोमवार को जागरूकता अभियान की शुरुआत बेली रोड के आयकर गोलंबर के समीप सुपर सर्विस स्टेशन से हुई.
अभियान की शुरुआत प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर तथा पटना के डीएम कुमार रवि ने संयुक्त रूप से की. इस मौके पर कुछ बाइक चालकों को मुफ्त में हेलमेट बांटे गये. प्रशासन की ओर से पंप पर दो बीमा कंपनियों मेगा एचडीआइ और आइसीआइसीआइ लोम्बार्ड को कैंप लगाने के लिए आमंत्रित किया गया था. दो कंपनियों के प्रतिनिधि यहां पहुंचे और अपनी-अपनी कंपनियों के बैनर और केनोपी लगाया.
जब तक आयुक्त और डीएम मौजूद रहे, तब तक केनोपी रही. आयुक्त और डीएम के जाते ही बीमा कंपनियों के कर्मचारी चलते बने. हैरानी की बात रही कि इन कंपनियों के पास इंश्योरेंस फॉर्म तक नहीं थे. (आइसीआइसीआइ लोबार्ड के चैनल पार्टनर धर्मेंद्र यादव ने बताया कि डीएम कार्यालय से रात 9.30 बजे फोन आया कि 16 सितंबर को विद्युत बोर्ड के सामने पेट्रोल पंप पर जागरूकता अभियान शुरू हो रहा है. यह हर हॉल में वाहन बीमा को लेकर कैंप लगाना है. इतने में समय में जो हो सका वह किया. मेगा एचडीआइ के सीनियर रिलेशन अधिकारी पी यादव ने बताया कि कैंप तो लगा ही है. उनसे जब फाॅर्म और कंप्यूटर तथा प्रिंटर को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कुछ जवाब नहीं दिया.
कैंप लगाकर बनवाये गये इंश्योरेंस-पॉल्यूशन सर्टिफिकेट
पटना : विशेष ट्रैफिक जागरूकता अभियान के तहत शहर में दो जगहों पर कैंप लगाकर ऑन द स्पॉट इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनवाया गया. विद्युत भवन और रुपसपुर पेट्रोल पंप के पास कैंप लगाया गया था.
इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर और डीएम कुमार रवि मौजूद रहे. इस दौरान बाइक चालकों को बताया गया कि वह बाइक चलाते वक्त बेहतर गुणवत्ता वाला आइएसआइ मार्क के हेलमेट का इस्तेमाल करें. सांकेतिक रूप से 50 लोगों को हेलमेट वितरित किया गया. वहीं कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने के लिए कहा गया. आयुक्त ने अपील किया है कि सभी कागजात साथ रखें, जिससे 22 सितंबर से चलने वाले विशेष जांच अभियान में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
जिला प्रशासन के प्रयास से विद्युत भवन पेट्रोल पंप के सामने इंश्योरेंस का काउंटर लगाया गया, पर वहां एक भी वाहन सवार ने इंश्याेरेंस नहीं करवाया. डीएम व कमिश्नर के हेलमेट बांट कर जाने के कुछ देर बाद काउंटर पर खड़ा व्यक्ति भी वहां नजर नहीं आया.
आज तीन जगह लगेगा कैंप
मंगलवार को रुकनपुरा के अजीत पेट्रोल पंप समेत तीन जगहों पर कैंप लगाया जायेगा. यहां पर इंश्योरेंस, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनवाया जायेगा और लाेगों को जागरूक किया जायेगा. इसके अलावा एनसीसी कैडेट्स की पांच टीमों का गठन किया गया है जो विद्यालयों, महाविद्यालयों में जाकर ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी देंगे. आयुक्त ने बताया कि बीएसआरटीसी व सिटी बसों के ड्राइवरों को ट्रेनिंग दी जा रही है. इन्हें बताया जा रहा है कि वह बस काे कहां रोकें, यात्री कहां बस में चढ़ेंगे और क्षमता से अधिक यात्री नहीं बिठाने के निर्देश दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें