Advertisement
पटना : रिटायर डीएसपी को महंगा पड़ा पॉर्न वीडियो डालना
पटना : आम लोगों से संपर्क बनाये रखने को लेकर बेऊर पुलिस द्वारा बनाये गये व्हाट्सएप साइबर सेनानी ग्रुप में अश्लील वीडियो डालना रिटायर डीएसपी को महंगा पड़ सकता है. पुलिस सूत्रों की मानें तो ग्रुप में शामिल कुछ लोगों ने अश्लील वीडियो का स्क्रीन शॉट लेकर वरीय पुलिस अधिकारियों को भेज दिया है. ऐसे […]
पटना : आम लोगों से संपर्क बनाये रखने को लेकर बेऊर पुलिस द्वारा बनाये गये व्हाट्सएप साइबर सेनानी ग्रुप में अश्लील वीडियो डालना रिटायर डीएसपी को महंगा पड़ सकता है.
पुलिस सूत्रों की मानें तो ग्रुप में शामिल कुछ लोगों ने अश्लील वीडियो का स्क्रीन शॉट लेकर वरीय पुलिस अधिकारियों को भेज दिया है. ऐसे में अगर पुलिस अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लें तो संबंधित डीएसपी से बुलाकर पूछताछ भी हो सकती है. फिलहाल रिटायर डीएसपी का कहना है कि उनको नहीं पता कि वह साइबर सेनानी ग्रुप में कब जुड़े और उनके मोबाइल से किसने अश्लील वीडियो भेजा है.
यह है मामला : जानकारी के अनुसार से बेऊर थाना क्षेत्र के लिए बनाये गये साइबर सेनानी व्हाट्सएप ग्रुप में बीके सिंह नाम के एक रिटायर डीएसपी के नंबर से छह पॉर्न वीडियो डाल दिये गये. इस ग्रुप में कई पुलिस अधिकारियों के अलावा थानेदार, सम्मानित लोग व पुलिसकर्मियों के नंबर भी जुड़े हैं. शनिवार की रात करीब नौ बजे पॉर्न वीडियो के आने के बाद ग्रुप एडमिन बेऊर के थानेदार सहित सभी लोग लेफ्ट होने लगे.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
बेऊर थाना प्रभारी अमोद कुमार ने बताया कि जिस नंबर से पॉर्न वीडियो डाले गये उस नंबर से बात की गयी तो पता चला कि वह रिटायर डीएसपी हैं.
उन्होंने कहा कि उनको नहीं पता था कि वे साइबर सेनानी ग्रुप में जुड़े हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके मोबाइल से कौन वीडियो डाला, इसके बारे में भी डीएसपी को जानकारी नहीं है. फिलहाल ग्रुप को डिलीट कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement