Advertisement
पटना : दूसरे को पास कराने के लिए पहुंचा स्कॉलर हुआ गिरफ्तार
पटना : पाटलिपुत्र थाने के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एसएससी परीक्षा के लिए बने ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर दूसरे को पास कराने पहुंचे स्कॉलर को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये स्कॉलर का नाम कुंदन कुमार है. यह शेखपुरा के शेखोपुर सराय का रहने वाला है. यह अभ्यर्थी मृगेंद्र कुमार सिंह के बदले परीक्षा देने के […]
पटना : पाटलिपुत्र थाने के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एसएससी परीक्षा के लिए बने ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर दूसरे को पास कराने पहुंचे स्कॉलर को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये स्कॉलर का नाम कुंदन कुमार है. यह शेखपुरा के शेखोपुर सराय का रहने वाला है. यह अभ्यर्थी मृगेंद्र कुमार सिंह के बदले परीक्षा देने के लिए आया था. मृगेंद्र छत्तीसगढ़ के काेरवा का रहने वाला है.
बताया जाता है कि ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर वीक्षक ऋषभ कुमार को कुंदन पर शक हुआ और जब उसके एडमिट कार्ड को चेक किया गया तो उसमें दिये गये फोटो से कुंदन की तस्वीर मैच नहीं हो पायी. इसके बाद उसके अंगुलियों के निशान आदि लेकर चेक किया गया तो यह स्पष्ट हो गया कि वह दूसरे के बदले परीक्षा देने आया था. पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की. पुलिस कुंदन से पूछताछ कर रही है. जिसमें पुलिस को कई अहम जानकारियां हासिल हुई है.
अभी तक की जानकारी में यह स्पष्ट हुआ है कि कुंदन नौकरी लगाने वाले गिरोह का सदस्य है. इसे परीक्षा पास कराने के एवज में 50 हजार रुपये दिये जाने की बात हुई थी और एडवांस के रूप में 20 हजार रुपये पहले ही सेटर गिरोह द्वारा उपलब्ध करा दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement