13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी : पाइप फटा, सड़क पर बह रहा पानी

पटना सिटी : अगमकुआं स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल मार्ग में स्थित जलापूर्ति पाइप तीन जगहों से फटने के कारण सड़कों पर पानी बह रहा है. जलापूर्ति पाइप फटने से क्वार्टर व आसपास के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है. इस कारण लोगों को परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि […]

पटना सिटी : अगमकुआं स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल मार्ग में स्थित जलापूर्ति पाइप तीन जगहों से फटने के कारण सड़कों पर पानी बह रहा है.
जलापूर्ति पाइप फटने से क्वार्टर व आसपास के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है. इस कारण लोगों को परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इसकी सूचना लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को दी गयी है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की ओर से अस्पताल व सरकारी भवनों के साथ-साथ आसपास के लोगों पानी मिले, इसके लिए बोरिंग पंप अगमकुआं के पास है. पिछले एक सप्ताह से पाइप फटने से लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. बताया जाता है कि आइडीएच क्वार्टर जाने वाले मार्ग के कॉर्नर पर पानी का पाइप फटा है. इसके साथ ही एनएमसीएच मार्ग में दवा दुकानों के आसपास में पानी का पाइप फटा है.
इससे बोरिंग चालू होने पर तेज रफ्तार से पानी बह रहा है. उक्त बोरिंग पंप से आरएमआरआइ, यक्ष्मा केंद्र, आइडीएच क्वार्टर, नशा मुक्ति केंद्र व संक्रामक रोग अस्पताल के साथ आसपास में रहने वालों के बीच पानी की आपूर्ति होती है. ऐसे में जलापूर्ति पाइप फटने की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है.
हालांकि, इस मामले में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता नित्यानंद प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली है.पाइप की मरम्मत कराने के लिए सहायक अभियंता ऋषिकेश प्रसाद को निर्देश दिया गया है. संभावना है कि गुरुवार तक क्षतिग्रस्त जलापूर्ति पाइप की मरम्मत करा दी जायेगी. स्थानीय जदयू नेता शशिकांत गुप्ता ने बताया कि लोगों ने विभाग को इसकी सूचना दी है. इसके बाद भी मरम्मत कार्य में टालमटोल होने पर उच्चाधिकारियों से शिष्टमंडल मिलेगा.
हल्की बारिश में जलमग्न हुईं सड़कें
दानापुर : बुधवार को हल्की बारिश ने नगर पर्षद व छावनी पर्षद प्रशासन द्वारा नालियों की सफाई की पोल खोल दी है. नगर के अलग-अलग इलाके में बरसात का पानी जमा हो गया. लोगों ने बताया कि आज तक नालों की उड़ाही नहीं करायी गयी है. हल्की बारिश से सड़कों पर ढाई फूट तक पानी भर गया.गंदा पानी सड़कों पर बह रहा था.लाल कोठी मार्ग, अस्पताल के पीछे, मार्शल बाजार, सुल्तानपुर आरा मशीन , आर्य समाज रोड, खरजां रोड आदि इलाकों में जलजमाव की स्थिति हो गयी.इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें