13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : खादी मॉल को 15 सितंबर तक बनाने का निर्देश

ग्राउंड फ्लोर पर होगी गांधी जी की मूर्ति पटना : उद्योग मंत्री श्याम रजक ने गांधी मैदान के नजदीक बुधवार को खादी बोर्ड के निर्माणाधीन खादी मॉल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उद्योग मंत्री रजक ने निर्माणाधीन माल में तुरंत लिफ्ट लगाने के निर्देश दिये. उन्होंने 15 सितंबर तक खादी मॉल तैयार करने के […]

ग्राउंड फ्लोर पर होगी गांधी जी की मूर्ति
पटना : उद्योग मंत्री श्याम रजक ने गांधी मैदान के नजदीक बुधवार को खादी बोर्ड के निर्माणाधीन खादी मॉल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उद्योग मंत्री रजक ने निर्माणाधीन माल में तुरंत लिफ्ट लगाने के निर्देश दिये.
उन्होंने 15 सितंबर तक खादी मॉल तैयार करने के निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्राउंड फ्लोर पर महात्मा गांधी की मूर्ति स्थापित की जायेगी. उद्योग मंत्री ने इसके लिए उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान के विकास पदाधिकारी से विचार–विमर्श कर डिजाइन तैयार कराने के निर्देश दिये. उन्होेने कहा कि खादी मॉल के उद्धाटन में दो अक्तूबर को मुख्य मंत्री, बिहार के विधान सभा के अध्यक्ष, विधान परिषद के सभापति को आमंत्रित किया जायेगा. निरीक्षण के दौरान आयडा के प्रबंध निदेशक आरएस श्रीवास्तव, खादी बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बीएन प्रसाद एवं अन्य अफसर मौजूद थे. ग्राउंड फ्लोर पर डिस्प्ले यूनिट में खादी वस्त्र, चर्खा, हैण्डीक्राफ्ट, लेडीज गारमेंट्स एवं ग्रामोद्योग निर्मित उत्पाद की बिक्री होगी. पहले तल्ले पर पुरुषों एवं महिला के लिए अलग-अलग ट्रायल रूम होंगे.
उसी तल पर रेडीमेड शोरूम होगा.दूसरे तल पर उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान के शिल्पियों की तरफ से निर्मित हैंडीक्राफ्ट वस्तुएं रखी जायेंगी. इसमें मधुबनी पेंटिंग, टिकुली आर्ट, सिक्की आर्ट, मूर्तिकला, पाषाण शिल्प आदि होगा. तीसरे तल पर कैफेटेरिया होगा, जिसमें मुख्य रूप से बिहारी व्यंजन रहेगा. इसमें बिहार के सभी जिलों के प्रसिद्ध व्यंजन भी उपलब्ध रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें