Advertisement
पटना : कंबाइंड इंट्रेंस टेस्ट में पास किये बगैर बीएड कॉलेज में एडमिशन लिया, तो होगी कार्रवाई
पटना : राज्यपाल फागू चौहान ने कहा िक राज्य के बीएड काॅलेजों में बिना कंबाइंड इंट्रेंस टेस्ट पास किये किसी भी छात्र का नामांकन होता है, तो ऐसे काॅलेजों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि कंबाइंड बीएड इंट्रेंस टेस्ट में पास विद्यार्थियों का ही नामांकन राज्य के बीएड कॉलेजों या संबंधित अन्य संस्थानों […]
पटना : राज्यपाल फागू चौहान ने कहा िक राज्य के बीएड काॅलेजों में बिना कंबाइंड इंट्रेंस टेस्ट पास किये किसी भी छात्र का नामांकन होता है, तो ऐसे काॅलेजों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि कंबाइंड बीएड इंट्रेंस टेस्ट में पास विद्यार्थियों का ही नामांकन राज्य के बीएड कॉलेजों या संबंधित अन्य संस्थानों में होगा.
बैठक में मगध विवि, बोधगया, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना विवि, बीएन मंडल विवि मधेपुरा, पूर्णिया विवि पूर्णिया, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, वीर कुंवर सिंह विवि आरा, जेपी विवि छपरा तथा बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के कुलपति मौजूद थे.
ये दिये गये निर्देश : विश्वविद्यालयों में नियमित रूप से पढ़ाई का संचालन करना विश्वविद्यालयों की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. अकादमिक कैलेंडर के अनुरूप समय पर नामांकन, वर्ग संचालन, परीक्षा आयोजन, परीक्षाफल का प्रकाशन किया जाये. शोधपरक शिक्षा एवं रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों का कार्यान्वयन विश्वविद्यालयों का प्रमुख दायित्व होना चाहिए. स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजन एवं ससमय परीक्षाफल प्रकाशित होने से राज्य के युवाओं का भविष्य बेहतर होगा. स्नातक और पीजी स्तर की सभी लंबित परीक्षाएं निर्धारित समय पर होंगी. जून, 2020 तक सभी निकायों के सत्र ‘अप–टू–डेट’ हो जायेंगे.
सत्र 2019–22 के लिए स्नातक स्तरीय नामांकन प्रत्येक विश्वविद्यालय में निर्धारित समय-सीमा के भीतर हर हाल में पूरा कर लिया जायेगा. किसी भी परिस्थिति में समय–सीमा नहीं बढ़ायी जायेगी. गैर संबद्धताप्राप्त काॅलेजों में अनियमित ढंग से नामांकन पाये जाने पर दोषी कॉलेजों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई होगी.
विश्वविद्यालयों की बेवसाइट पर अंगीभूत काॅलेज, संबद्धता प्राप्त काॅलेज, वहां पढ़ाये जाने वाले पाठ्यक्रमों तथा उनके लिए निर्धारित सीटों की जानकारी मुहैया कराने का निर्देश दिया गया. नये विवि तथा उनके पैतृक विवि के कुलपतियों की बैठक शीघ्र आयोजित करने का निर्णय लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement