Advertisement
फुलवारीशरीफ : अवैध आयुर्वेदिक दवा फैक्टरी में छापा, लाखों की दवा जब्त
रामकृष्णा नगर में एक मकान में चल रही थी दवा फैक्टरी फुलवारीशरीफ : ड्रग विभाग की टीम ने गुरुवार को स्थानीय पुलिस के सहयोग रामकृष्णा नगर के जकरियापुर स्थित अंबिकानगर काॅलोनी में अवैध रूप से आयुर्वेदिक दवा बनाने वाली फैक्टरी पर छापेमारी की. किराये के मकान में चार वर्षाें से बिना लाइसेंस के चल रही […]
रामकृष्णा नगर में एक मकान में चल रही थी दवा फैक्टरी
फुलवारीशरीफ : ड्रग विभाग की टीम ने गुरुवार को स्थानीय पुलिस के सहयोग रामकृष्णा नगर के जकरियापुर स्थित अंबिकानगर काॅलोनी में अवैध रूप से आयुर्वेदिक दवा बनाने वाली फैक्टरी पर छापेमारी की. किराये के मकान में चार वर्षाें से बिना लाइसेंस के चल रही फैक्टरी पर छापेमारी की गयी.
छापेमारी में करीब सात आठ- लाख रुपये की नकली आयुर्वेदिक दवा जब्त की गयी. फैक्टरी से उपकरण भी जब्त कर लिये गये हैं. फैक्टरी का संचालक फरार है . ड्रग इंस्पेक्टर कमरुउद्दीन अंसारी ने बताया कि रामकृष्णा नगर के जकरियापुर स्थित अंबिका काॅलोनी के स्व राजकुमार के मकान में अवैध रूप से आयुर्वेद दवा बनाने वाली फैक्टरी संचालित हो रही थी.
छापेमारी में यहां से सात-आठ लाख रुपये आयुर्वेदिक गोलियां जब्त की गयीं. फैक्टरी से मशीन आदि जब्त कर ली गयी है. धंधेबाज बाल्मीकि फैक्टरी में दवा बनाकर सप्लाइ करता था. छापेमारी की भनक लगते ही धंधेबाज भाग निकला. उन्होंने बताया कि इस धंधे में मकान मालिक स्व राजकुमार के बेटों की भी मिलीभगत की बात सामने आयी है.
अंग्रेजी दवा डेरिफाइलिन, न्यूमोसोलाइड और एंटी एलर्जिक दवा सीपीएम को पीस कर पाउडर तैयार किया जाता था. इसके बाद इन्हें मिलाकर आयुर्वेदिक गोली तैयार करते थे. कई बोरों में आम के पत्ते से चूर्ण बरामद हुए. इससे निर्मित अवैध आयुर्वेदिक दवा साइटिका, कमर के दर्द, गठिया, जोड़ों के दर्द व घुटनों के दर्द के नाम पर बिक्री की जाती थी.
जब्त सिकंदर- ए- आजम नामक दवाई हाशमी यूनानी अमरोहा के नाम से मिली है. रामबाण दर्द की दवा , आरसी हर्ष त्रिफला रस का पैक मिला है. कई बोरों में नकली आयुर्वेदिक दवाइयां मिली हैं. मकान मालिक स्व राजकुमार के बेटे ने बताया कि चार साल पहले उसके ने बाल्मीकि को नीचे का फ्लैट किराये पर दिया था. छापेमारी टीम में राजेश प्रसाद सिन्हा, राजेश कुमार, संजय पासवान व आयुर्वेदिक के ड्रग इंस्पेक्टर सत्यनारायण शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement