11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : छह वर्षों में पार्किंग का बंटवारा नहीं, हर रोज विवाद

दीघा की फेयर फील्ड कॉलोनी स्थित होली गंगा इन्कलेव बिल्डिंग का हाल दीघा की फेयर फील्ड कॉलोनी में जय मां गायत्री बिल्डर्स प्रा लि की ओर से जी प्लस चार तल्ले की होली गंगा इन्कलेव बिल्डिंग बनायी गयी. स्वीकृत नक्शे में 24 फ्लैट हैं. लेकिन, बिल्डर ने 26 फ्लैट बनाये. वर्ष 2013 से फ्लैट खरीदारों […]

दीघा की फेयर फील्ड कॉलोनी स्थित होली गंगा इन्कलेव बिल्डिंग का हाल
दीघा की फेयर फील्ड कॉलोनी में जय मां गायत्री बिल्डर्स प्रा लि की ओर से जी प्लस चार तल्ले की होली गंगा इन्कलेव बिल्डिंग बनायी गयी. स्वीकृत नक्शे में 24 फ्लैट हैं. लेकिन, बिल्डर ने 26 फ्लैट बनाये.
वर्ष 2013 से फ्लैट खरीदारों को उपलब्ध कराने लगा और वर्ष 2018 तक फ्लैटों की बिक्री की गयी. लेकिन, बिल्डर ने फ्लैट खरीदारों के साथ किये गये एग्रीमेंट के अनुसार सुविधाएं मुहैया नहीं करायीं. आलम यह है कि फ्लैट खरीदारों के बीच पार्किंग स्पेस का बंटवारा नहीं किया. इससे रोजाना पार्किंग में गाड़ियां खड़ी करने को लेकर दो फ्लैट वालों के बीच विवाद होता है.
बिल्डिंग का अग्निशमन सिस्टम है ध्वस्त
10 से 12 फुट की सड़क पर बिल्डर ने जी प्लस चार तल्ले का नक्शा पास कराया. बिल्डिंग में फायर फाइटिंग सिस्टम लगाया गया है, जो सिर्फ दिखावे का है. बिल्डिंग के चारों ओर बाउंड्री से घेराबंदी करनी थी, जो बिल्डर की ओर से नहीं करायी गयी. स्थिति यह है कि बिल्डिंग के बगल में बने भवनों का पानी परिसर में गिरता है, जिससे हमेशा अपार्टमेंट में रहने वाले लोग परेशान रहते हैं.
क्या कहते हैं बिल्डर
कुछ फ्लैट खरीदारों ने नगर निगम में शिकायत किया है. निगम का नोटिस मेरे पास पहुंचता है, तो उसका जवाब देने के लिए तैयार हैं. हालांकि, अपार्टमेंट में कुछ फ्लैट खरीदारों के बीच आपसी विवाद है. मेरे गोदाम का सभी समान चोरी कर लिया गया, जिससे हम शेष काम छोड़ दिये. फ्लैट खरीदारों से कहा है कि एक तिथि तय कर मीटिंग बुलायें, जिसमें सभी समस्या का निदान किया जायेगा. लेकिन, मीटिंग भी नहीं बुला रहे हैं. आलम यह है कि फ्लैट खरीदार पजेशन लेटर भी नहीं ले रहे है.
पंकज कुमार सिंह, बिल्डर, जय मां गायत्री बिल्डर्स प्रा लि.
सोसाइटी के अभाव में मेंटेनेंस अधूरा
फ्लैट खरीदारों को बिल्डर ने अब तक अंतिम प्रमाणपत्र नहीं दिया है. इसके साथ ही अपार्टमेंट की सोसाइटी गठित नहीं की गयी है. सोसाइटी नहीं होने से अपार्टमेंट का नियमित मेंटेनेंस नहीं किया जाता है. स्थिति यह है कि अपार्टमेंट की पार्किंग में बाहरी गाड़ियां लगती हैं, जिसका विरोध नहीं हो पाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें