Advertisement
पटना सिटी : अस्पताल में कायम पानी संकट करें दूर
अल्ट्रासाउंड की सुविधा डॉक्टरों को प्रशिक्षण देकर उपलब्ध कराएं, चिकित्सकों की कमी दूर करें : डीएम गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल में 30 बेडों वाले मातृ शिशु केंद्र का उद्घाटन पटना सिटी : जिला अस्पताल का दर्जा पाये गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी कुमार रवि ने अस्पताल में कायम पेयजल संकट का समाधान एक सप्ताह […]
अल्ट्रासाउंड की सुविधा डॉक्टरों को प्रशिक्षण देकर उपलब्ध कराएं, चिकित्सकों की कमी दूर करें : डीएम
गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल में 30 बेडों वाले मातृ शिशु केंद्र का उद्घाटन
पटना सिटी : जिला अस्पताल का दर्जा पाये गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी कुमार रवि ने अस्पताल में कायम पेयजल संकट का समाधान एक सप्ताह के अंदर पीएचइडी विभाग के अभियंता व बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर काॅरपोरेशन लिमिटेड (बीएमएसआइसीएल) को आपस में तालमेल बैठा कर दूर करने का निर्देश दिया.
इसी प्रकार मातृ शिशु केंद्र में 24 घंटे पैथोलॉजी जांच की सुविधा उपलब्ध कराने, अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिले, इसके लिए 31 अगस्त तक यहां के डॉक्टरों को प्रशिक्षण देकर सुविधा आरंभ कराने को कहा. दरअसल अस्पताल में 30 बेडों के मातृ शिशु केंद्र का उद्घाटन बुधवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने किया. जिलाधिकारी ने उद्घाटन के उपरांत लक्ष्य के मापदंड के अनुकूल पुन: निर्मित कराये केंद्र में लेबर रूम व आॅपरेशन थिएटर को देखा, साथ ही प्रसव के लिए आयी महिलाओं व भर्ती मरीजों से मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली.
इसके बाद उन्होंने अस्पताल में कायम पीने के पानी की समस्या से जिलाधिकारी को अगवत कराया गया. इसी के आलोक में जिलाधिकारी ने साथ रहे पीएचइडी के अभियंता व बीएमएसआइसीएल के उप निदेशक को यह आदेश दिया. जिलाधिकारी ने डॉक्टरों की कमी से बंद पड़े विभागों में डॉक्टरों की तैनाती कर चालू कराने व निश्चेतना विभाग में डॉक्टर की तैनाती करने का भी निर्देश दिया.
इसके बाद अस्पताल परिसर का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने अतिक्रमणकारियों को हटाने, परिसर में बंधे पशुओं को जब्त कर गोशाला भेजने, अस्पताल के चारों तरफ घेराबंदी कराने, नर्सिंग स्कूल के पास लगे मोबाइल टावर के एनओसी का सत्यापन कर हटाने, अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने का भी निर्देश दिया. आयोजन में सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर सिंह, एसडीओ राजेश रोशन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विवेक कुमार सिंह व मानसून मोहंती भी उपस्थित थे.
जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि अस्पताल में सप्ताह में एक दिन आकर निरीक्षण करें और यहां कमियों को दूर करने की दिशा में कार्रवाई करें. डॉक्टरों की कमी के कारण दिव्यांग प्रमाणपत्र नहीं बन पा रहा है. इस दिशा में भी डॉक्टरों के लिए हमें लिखें. हम विभाग को लिखेंगे ताकि मरीजों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. निरीक्षण में अस्पताल प्रबंधक शब्बीर के साथ चिकित्सक अन्य लोग थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement