Advertisement
पटना : मदरसा बोर्ड के विज्ञान शिक्षकों के लिए केंद्र से मांगे 1.14 अरब
पटना : बिहार राज्य मदरसा बोर्ड ने राज्य के 1127 मदरसों में विज्ञान शिक्षकों के वेतन आदि खर्च के लिए एक अरब, चौदह करोड़ रुपये से अधिक की राशि केंद्र सरकार से मांगी है. यह राशि प्रति शिक्षक 25 हजार के हिसाब से 3381 शिक्षकों के लिए मांगी गयी है. इस संबंध में राज्य मदरसा […]
पटना : बिहार राज्य मदरसा बोर्ड ने राज्य के 1127 मदरसों में विज्ञान शिक्षकों के वेतन आदि खर्च के लिए एक अरब, चौदह करोड़ रुपये से अधिक की राशि केंद्र सरकार से मांगी है.
यह राशि प्रति शिक्षक 25 हजार के हिसाब से 3381 शिक्षकों के लिए मांगी गयी है. इस संबंध में राज्य मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अब्दुल कैयूम कुरैशी ने सोमवार को नयी दिल्ली में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निदेशालय में अपना बजट प्रस्ताव पेश किया. निदेशालय ने प्रस्ताव को मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय भेजने की बात कही है. मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अंसारी और केंद्रीय शिक्षा निदेशालय के अफसरों के बीच लंबी गुफ्तगू हुई.
इसमें प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति बनी. हालांकि, इसका प्रावधान वित्तीय वर्ष 2019-20 में शामिल कराना होगा. तभी जाकर वित्त मंत्रालय राशि जारी कर सकेगा. औपचारिकता पूरी करने के बाद निदेशालय इस प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय भेज देगा. उल्लेखनीय है कि बिहार मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मंगलवार को भी नयी दिल्ली में रहेंगे.
इस दौरान वे पहले मिल चुकी छह करोड़ की राशि खर्च करने की अनुमति मांगेंगे. बता दें कि इस राशि का इस्तेमाल बिहार मदरसा बोर्ड तय समय सीमा में खर्च नहीं कर पाया था. अनुमति मिलने के बाद मदरसा बोर्ड शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान पर खर्च कर सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement