19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमसीएच में अब लाइन नहीं, मिलेगा टोकन

पटना: पीएमसीएच ओपीडी में इलाज कराने आये मरीजों को रजिस्ट्रेशन कराने के बाद घंटों लाइन में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा. अस्पताल प्रशासन ने इलेक्ट्रॉनिक डिसप्ले बोर्ड लगाने का निर्णय लिया है. इसके लिए गुरुवार को कॉरपोरेशन द्वारा भेजी गयी कंपनी ने परिसर का सर्वे किया और सोमवार से काम लगाने की बात कही है. नये […]

पटना: पीएमसीएच ओपीडी में इलाज कराने आये मरीजों को रजिस्ट्रेशन कराने के बाद घंटों लाइन में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा. अस्पताल प्रशासन ने इलेक्ट्रॉनिक डिसप्ले बोर्ड लगाने का निर्णय लिया है.

इसके लिए गुरुवार को कॉरपोरेशन द्वारा भेजी गयी कंपनी ने परिसर का सर्वे किया और सोमवार से काम लगाने की बात कही है. नये सिस्टम के बाद मरीज रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आराम से एक जगह बैठे रहेंगे और जैसे ही उनका नंबर आयेगा बोर्ड पर टोकन नंबर डिसप्ले हो जायेगा. डॉक्टर से इलाज कराने के बाद दवा काउंटर पर भी टोकन नंबर से ही दवा दी जायेगी. नंबर डिसप्ले होने के बाद मरीज पांच मिनट तक डॉक्टर के पास नहीं पहुंचता है तो उसके बाद उसे दोबारा रजिस्ट्रेशन काउंटर पर जाकर नंबर लेना होगा, तभी उसका इलाज हो पायेगा.

तैयार कर ली गयी है योजना : इसको लेकर एक योजना तैयार कर ली गयी है, जिसके बाद सभी ओपीडी के बाहर डिसप्ले बोर्ड लगाया जायेगा. जहां से मरीजों को नयी सेवा मिल पायेगी. जानकारी के मुताबिक यह सुविधा एक माह के भीतर परिसर में शुरू हो जायेगी.

ओपीडी के बाहर होगी बैठने की सुविधा : डिसप्ले बोर्ड के सामने मरीजों के बैठने की व्यापक व्यवस्था की जायेगी. मरीजों के लिए बेंच लगाये जायेंगे, जहां वह आराम से बैठक कर अपने नंबर का इंतजार कर सकेंगे. बढ़ती गरमी को देखते हुए मरीजों को अधिक सुविधा मिल पाये, इसके लिए पीने के पानी का पूरा इंतजाम होगा. सभी ओपीडी के बाहर एक्वागार्ड लगाये जायेंगे.

लगेगा डिस्प्ले बोर्ड : इस संबंध में पीएमसीएच के उपाध्यक्ष डॉ सुधांशु सिंह कहते हैं कि मरीजों को लंबी कतार में दिखाने के लिए खड़ा रहना पड़ता है. लाइन से हटने पर पीछे का व्यक्ति ही दोबारा उस मरीज को लाइन में नहीं लगने देता है, जिसके कारण भी हंगामा होता रहता है. उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था को ठीक करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिसप्ले बोर्ड लगाया जायेगा, जिससे मरीज आराम से अपने नंबर का इंतजार बैठ कर करेंगे. जब उनका दिखाने का नंबर आयेगा वह आराम से जाकर डॉक्टर से दिखा लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें