Advertisement
पटना : उपराष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों का डीएम ने लिया जायजा, दिये निर्देश
पटना : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के संभावित दौरे को लेकर डीएम कुमार रवि व एसएसपी गरिमा मलिक ने सिंचाई भवन स्थित अधिवेशन भवन, पटना हाइ स्कूल गर्दनीबाग, पटना विश्वविद्यालय स्थित लाइब्रेरी भवन एवं सवेरा कैंसर एवं मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पीटल, लोहियानगर के सुरक्षा को लेकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने न्यायाचार पदाधिकारी को निर्देश दिया […]
पटना : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के संभावित दौरे को लेकर डीएम कुमार रवि व एसएसपी गरिमा मलिक ने सिंचाई भवन स्थित अधिवेशन भवन, पटना हाइ स्कूल गर्दनीबाग, पटना विश्वविद्यालय स्थित लाइब्रेरी भवन एवं सवेरा कैंसर एवं मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पीटल, लोहियानगर के सुरक्षा को लेकर निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने न्यायाचार पदाधिकारी को निर्देश दिया कि उपराष्ट्रपति के परिदर्शन के अवसर पर पटना हवाई अड्डा स्थित स्टेट हैंगर खोलवाने एवं अन्य आवश्यक सभी व्यवस्था ससमय सुनिश्चित की जाये. जिलाधिकारी ने कहा कि वर्षा की संभावना को देखते हुए कार्यक्रम स्थलों पर वाटर प्रूफ पंडाल, शेड एवं कैनोपी इत्यादि की व्यवस्था की जाये.
उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट, पटना विश्वविद्यालय स्थित सायंस कॉलेज, सवेरा कैंसर एवं मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पीटल, लोहिया नगर,एवं पटना हाइस्कूल, गर्दनीबाग के रूट लाइनिंग में प्रतनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस बल एवं अन्य पदाधिकारी निर्धारित कार्यक्रम से दो घंटा पूर्व निश्चित रूप से अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे. सवेरा कैन्सर एवं मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पीटल, लोहियानगर स्थित क्यू0आर0टी0 के नियंत्रण एवं वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम अरूण कुमार झा पटना तथा बाढ़ की सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह रहेंगे.
विवि परिसर के विभिन्न स्थलों, पीएमसीएस से लेकर अन्य बड़े सरकारी अस्पतालों में अलर्ट व्यवस्था रहेगी. कार्यक्रम स्थल पर भी सिविल सर्जन के निर्देश में डाक्टरों व दवा के साथ एम्बुलेंस को तैनात किया जायेगा. गौरतलब है कि चार अगस्त को उपराष्ट्रपति का दौरा संभावित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement