11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : ट्रांसपोर्ट कंपनी में बिना बिलबुक के 9.18 लाख की कफ सिरप जब्त

अररिया ले जाने की थी तैयारी, तीन गिरफ्तार पटना : औषधि विभाग को सूचना मिली कि बिना बिलिंग के दवा सप्लाइ की जा रही है. इस सूचना के आधार पर सोमवार को ड्रग इंस्पेक्टर संदीप के नेतृत्व में बहादुरपुर गुमटी स्थित गणपति ट्रांसपोर्ट के गोदाम में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान डॉ रेड्डी व […]

अररिया ले जाने की थी तैयारी, तीन गिरफ्तार
पटना : औषधि विभाग को सूचना मिली कि बिना बिलिंग के दवा सप्लाइ की जा रही है. इस सूचना के आधार पर सोमवार को ड्रग इंस्पेक्टर संदीप के नेतृत्व में बहादुरपुर गुमटी स्थित गणपति ट्रांसपोर्ट के गोदाम में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान डॉ रेड्डी व खंडेवाल नामक कंपनियों के 9.18 लाख रुपये की कफ सिरप बरामद की गयीं, जिनका कोई बिल या अन्य कागजात नहीं थे. बिना बिल के कफ सिरप बरामद होते ही औषधि विभाग की ओर से पत्रकार नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
पटना के रास्ते अररिया पहुंचाये जाने थे कफ सिरप : ड्रग इंस्पेक्टर संदीप के नेतृत्व में राजेश कुमार सिन्हा, कैमुद्दीन अंसारी, देवेंद्र कुमार राम, धर्मेंद्र प्रसाद, संजय कुमार, राजीव राज छापेमारी करने पहुंचे.
अवैध रूप से सप्लाइ
छापेमारी के दौरान बिना बिल के अवैध रूप से सप्लाइ किये जाने वाले कफ सिरप बरामद होते ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों में कमलेश, मुकेश और सुरेश शामिल है
इसमें मुकेश ट्रांसपोर्ट कंपनी से जुड़ा हुआ है, जबकि कमलेश और सुरेश सप्लायर हैं. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की गयी, तो पता चला कि दवाएं गोरखपुर से बुक कर पटना लायी गयी थीं, जिन्हें अररिया पहुंचाना था. इसके साथ ही ट्रांसपोर्ट के गोदाम में छानबीन की गयी, तो 10 हजार रुपये की एक्सपायर दवाएं भी बरामद की गयीं. ड्रग इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें