बिहटा : सदिसोपुर स्टेशन पर शुक्रवार को अचानक भीड़ अपना आपा खो बैठी और एक अधेड़ की जमकर धुनाई करने लगी. मामला बिगड़ते देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी. आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति को भीड़ की गिरफ्त से छुड़ाया. लोगों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटनास्थल पर लोगों ने बताया कि एक बच्चे को लेकर अधेड़ व्यक्ति भागने की कोशिश कर रहा था. बच्चे के साथ जबरदस्ती करते देख महिला ने शोर मचाया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया. देखते ही देखते भीड़ में शामिल लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. अस्पताल में पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसका नाम अवधेश सिंह है. वह मुजफ्फरपुर का रहनेवाला है. हालांकि, वह इधर कैसे आया और बच्चा क्यों उठा रहा था? इस बारे कुछ भी बताने के बजाय बेतुकी बातें करने लग रहा था. इस कारण कुछ लोग उसके अर्धविक्षिप्त होने की भी आशंका जता रहे थे. वहीं, थानाध्यक्ष का कहना है कि उसका इलाज होने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.