Advertisement
पटना : दो थानों के थानाध्यक्ष बदले दो में नये की हुई तैनाती
पटना : अपराध नियंत्रण व अन्य कारणों को लेकर बुधवार को एसएसपी गरिमा मलिक ने दो थानों कंकड़बाग व एयरपोर्ट में नये थानाध्यक्षों की तैनाती कर दी है. जबकि, दो थानों महिला थाना व फुलवारीशरीफ के थानाध्यक्ष को हटा कर नये थानाध्यक्ष की तैनाती कर दी गयी है. कंकड़बाग के नये थानाध्यक्ष अतुलेश कुमार सिंह […]
पटना : अपराध नियंत्रण व अन्य कारणों को लेकर बुधवार को एसएसपी गरिमा मलिक ने दो थानों कंकड़बाग व एयरपोर्ट में नये थानाध्यक्षों की तैनाती कर दी है. जबकि, दो थानों महिला थाना व फुलवारीशरीफ के थानाध्यक्ष को हटा कर नये थानाध्यक्ष की तैनाती कर दी गयी है.
कंकड़बाग के नये थानाध्यक्ष अतुलेश कुमार सिंह व एयरपोर्ट के नये थानाध्यक्ष अरुण कुमार बनाये गये हैं.
कंकड़बाग व एयरपोर्ट थाना में काफी दिनों से थानाध्यक्ष के पद पर कोई नहीं था. प्रभारी थानाध्यक्ष से ही काम चलाया जा रहा था. महिला थाना की थानाध्यक्ष स्मिता सिन्हा के स्थान पर आरती कुमारी जायसवाल को नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. स्मिता सिन्हा की तैनाती कोतवाली थाने में कर दी गयी है. फुलवारीशरीफ के थानाध्यक्ष कैसर आलम को हटाकर मो रफीकुर रहमान को नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. कैसर आलम को विशेष आसूचना इकाई में भेज दिया गया है.
महिला थाने की थानाध्यक्ष ने किया पदभार ग्रहण : आरती कुमारी जायसवाल बुधवार को महिला थाना पहुंची और थानाध्यक्ष का काम संभालना शुरू कर दिया. इस दौरान उन्होंने थाने में दर्ज केसों के संबंध में अपने मातहतों से जानकारी ली. वहीं, किस कारण से फुलवारीशरीफ व महिला थाने की थानाध्यक्ष को हटाया गया, इस संबंध में कोई भी कुछ कहने से बच रहा है.
सूत्रों का कहना है कि फुलवारीशरीफ के थानाध्यक्ष कैसर आलम व महिला थानाध्यक्ष स्मिता कुमारी का काम ठीक-ठाक चल रहा था और आरोपितों की भी गिरफ्तारी हो रही थी. इसके अलावे केस का निबटारा भी हो रहा था. इसके बावजूद उन्हें हटा दिया गया. इस विषय को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement