Advertisement
पटना : मॉब लिंचिंग से गरीब बन रहे निशाना : राबड़ी देवी
पटना : राजद-कांग्रेस के सदस्यों ने माब लिंचिंग की घटना को लेकर विधान परिषद के मुख्य द्वार पर हंगामा किया. नारेबाजी के दौरान कांग्रेस सदस्यों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी मौजूद थीं. राबड़ी देवी ने कहा कि हाल के दिनों में मॉबलिंचिंग का मामला बढ़ा है, इसकी जांच होनी चाहिए. मॉब लिंचिंग के नाम […]
पटना : राजद-कांग्रेस के सदस्यों ने माब लिंचिंग की घटना को लेकर विधान परिषद के मुख्य द्वार पर हंगामा किया. नारेबाजी के दौरान कांग्रेस सदस्यों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी मौजूद थीं. राबड़ी देवी ने कहा कि हाल के दिनों में मॉबलिंचिंग का मामला बढ़ा है, इसकी जांच होनी चाहिए. मॉब लिंचिंग के नाम पर दलितों व गरीबों को निशाना बनाया जा रहा है. इसी बात के लिए विपक्ष की ओर से कार्यस्थगन का प्रस्ताव सुबोध कुमार ने लाया, लेकिन प्रस्ताव को अस्वीकृत कर दिया गया.
सुबोध कुमार ने कहा कि माॅब लिंचिंग के मामले में जांच जरूरी है. सभी मामले की जांच सीबीआइ से होनी चाहिए. बिहार सरकार ने आरएसएस सहित 10 संगठनों पर निगरानी का आदेश भी दिया था. परिषद के मुख्य द्वार पर हंगामा करते हुए जब राबड़ी देवी से तेजस्वी यादव के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि तेजस्वी, सुशील मोदी के घर पर हैं.
पटना : मॉब लिंचिंग पर मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान
पटना : राज्य मानवाधिकार आयोग ने सारण में हाल में हुई मॉव लिंचिंग की एक घटना पर स्वयं संज्ञान लिया है. इस मामले में आयोग ने सारण डीएम को तमाम अहम दस्तावेजों के साथ एक सप्ताह में उपस्थित होकर प्रतिवेदन समर्पित करने के लिए कहा है. सारण डीएम को इस मामले में 9 अगस्त को हाजिर होने के लिए कहा गया है.
19 जुलाई को सारण जिले के बनियापुर थाना के पैगंबरपुर गांव निवासी 40 वर्षीय नौशाद रसीद, 30 वर्षीय राजू नट और 35 वर्षीय वीरेश नट की हत्या कुछ लोगों ने पीट-पीट कर दी थी. इन पर पशु चोरी करने का आरोप था और इनकी हत्या इसी थाना क्षेत्र के पिठौरी गांव के नंदलाल टोला में की गयी थी. इस घटना को आयोग ने गंभीरता से लेते हुए इस पर स्वत: संज्ञान लेते हुए यह आदेश पारित किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement