Advertisement
दानापुर : 72 घंटे बाद भी हत्यारोिपतों की नहीं हो सकी गिरफ्तारी
प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड दानापुर : तीन दिनों के बाद भी प्रॉपर्टी डीलर मिथिलेश हत्याकांड के नामजद आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार करने में नाकाम साबित रही है. पुलिस नामजद आरोपितों पर दबिश बनाने के लिए उनके परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसके बाद भी नामजद आरोपित पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. […]
प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड
दानापुर : तीन दिनों के बाद भी प्रॉपर्टी डीलर मिथिलेश हत्याकांड के नामजद आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार करने में नाकाम साबित रही है. पुलिस नामजद आरोपितों पर दबिश बनाने के लिए उनके परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसके बाद भी नामजद आरोपित पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम नगर के विभिन्न इलाकों में सघन छापेमारी कर रही है. इसके बावजूद भी मिथिलेश की हत्या में शामिल एक भी आरोपित नहीं पकड़ा जा सका है.
मालूम हो कि मृतक मिथिलेश की पत्नी कुसमिता देवी ने स्थानीय थाने में सगुना निवासी ऋषि कुमार, दीपू राय, बिंदेश्वर राय, गणपत उर्फ ऋषिकेश पांडे, निमिया उर्फ नवीन शर्मा, विधान राय, संजय उर्फ पांडे गोप व मंजय पांडे के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज कराया है. इधर, थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि जल्द ही नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
कारोबारी को गोली मारने वाला भेजा गया जेल : बाढ़. दाहौर गांव में शुक्रवार की सुबह को हुई गोलीबारी के मामले में गिरफ्तार हमलावर रवि को पुलिस ने शनिवार को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया है.
वहीं दूसरी तरफ इस मामले में पुलिस तफ्तीश के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि टेंट कारोबारी राधा रमण पर गोलीबारी करने की योजना गांव में ही गुरुवार की रात को बनी थी. इसमें पांच लोग शामिल थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी के बयान पर हत्या की कोशिश व आर्म्स एक्ट के तहत पांच आरोपितों को नामजद करते हुए केस दर्ज कर लिया गया है. मामले को लेकर जांच चल रही है. सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा.
क्या है मामला
रामकृष्ण नगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर मिथिलेश कुमार सिंह बुधवार को थाने के खगौल रोड स्थित जमीन पर बांउड्री करा रहे थे. इसी दौरान एक दर्जन से अधिक की संख्या में आये अपराधियों ने रंगदारी मांगते हुए गोलीबारी कर दी. गोलीबारी में मिथिलेश व उसके चालक रवींद्र मिश्र जख्मी हो गये थे.
इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में मिथिलेश सिंह की मौत हो गयी थी. बताया जाता है कि पिछले बुधवार को दिन-दहाड़े थाने के खगौल रोड में रंगदारी व जमीन विवाद को लेकर दारोगा के भाई सह प्रोपर्टी डीलर मिथिलेश कुमार सिंह व उसके चालक रविंद्र मिश्र को अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया था. इलाज करने ले जाने के क्रम में मिथिलेश की मौत हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement