पटना : प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति का शेडयूल शुक्रवार को शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया. इसके लिए 26 अगस्त से आवेदन लिये जायेंगे. प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के लिए शिक्षकों के नियोजन के लिए पदों की गणना अलग-अलग होगी और दोनों मिलाकर एक लाख पदों पर नियुक्ति होगी. दोनों के लिए टीइटी पास होना जरूरी होगा.
नियोजन प्रक्रिया में 2012 में टीइटी पास अभ्यर्थियों में से नियुक्त होने से बचे 60 हजार अभ्यर्थी भी भाग ले सकेंगे, क्योंकि उनके प्रमाणपत्रों की वैधता शिक्षा विभाग ने दो साल बढ़ा दी है. साथ ही 2017 में टीइटी पास लगभग 40 हजार अभ्यर्थी भी भाग ले सकेंगे. महिलाओं के लिए 50% सीटें आरक्षित होंगी. आवेदन पत्र को हाथोंहाथ अथवा रजिस्टर्ड डाक से भेजा जायेगा.
- सामान्य विषय के शिक्षक इंटरमीडिएट
- उर्दू भाषा के शिक्षक मौलवी या 50 अंकों के उर्दू में इंटर पास
- बांग्ला भाषा के शिक्षक इंटर में 100 अंकों का बांग्ला विषय बीएड डिग्री वाले अभ्यर्थी भी कक्षा एक से पांच तक पढ़ाने के लिए आवेदन कर पायेंगे, हालांकि नियुक्ति के दो वर्षों के अंदर उन्हें प्राथमिक शिक्षा में छह महीने का सेतु पाठ्यक्रम करना होगा.
- मध्य विद्यालय के शिक्षक (कक्षा छह से आठ तक के लिए)
- गणित और विज्ञान विषय के शिक्षक के लिए गणित, भौतिकी या रसायन में स्नातक या बीसीए या बीटेक डिग्रीधारी पात्र होंगे, जिन्होंने बीएड किया अौर और टीइटी उतीर्ण हैं.
- – सामाजिक विज्ञान विषय के शिक्षक के लिए स्नातक स्तर पर इतिहास या भूगोल एक विषय होना जरूरी है.