Advertisement
पटना : केंद्रीय पर्यटन मंत्री से मिले अश्विनी चौबे
पटना : रामायण सर्किट के साथ बिहार में विभिन्न क्षेत्रों के विकास के लिए बुधवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल से मुलाकात की. उन्होंने इस दौरान बक्सर सहित बिहार के रामायण सर्किट से जुड़े पर्यटन स्थलों के समुचित विकास पर […]
पटना : रामायण सर्किट के साथ बिहार में विभिन्न क्षेत्रों के विकास के लिए बुधवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल से मुलाकात की.
उन्होंने इस दौरान बक्सर सहित बिहार के रामायण सर्किट से जुड़े पर्यटन स्थलों के समुचित विकास पर ध्यान देने का अनुरोध किया. चौबे ने बताया कि बक्सर में जहां-जहां भगवान राम के पैर पड़े हैं, इसके साथ ही रामायण काल से संबंधित सभी जगहों को पंचकोशी यात्रा सहित रामायण सर्किट में शामिल किया गया है. पूर्व में जिन जगहों को रामायण सर्किट से जोड़ा गया है, उसके कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर गति देने की बात हुई है. साथ ही कांवरिया सर्किट, जैन सर्किट, विक्रमशिला सर्किट, बुद्ध सर्किट, मंदार सर्किट बनाने की मांग की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement