17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : तीन विवि के कर्मियों के वेतन तथा अन्य मदों के लिए 25.47 करोड़ स्वीकृत

स्वीकृत राशि वेतन,सेवांत लाभ,गैर वेतन व अन्य मदों में दी गयी है पटना : शिक्षा विभाग ने पाटलिपुत्र, पूर्णिया व मुंगेर विश्वविद्यालय व उनके अधीनस्थ अंगीभूत महाविद्यालयों, अल्पसंख्यक, घाटानुदानित महाविद्यालयों में कार्यरत व सेवानिवृत्त शिक्षकों, शिक्षकेतरकर्मियों के लिए 25 करोड़ 47 लाख 39 हजार 967 रुपये सहायक अनुदान स्वीकृत किया है. स्वीकृत राशि वेतन,सेवांत लाभ,गैर […]

स्वीकृत राशि वेतन,सेवांत लाभ,गैर वेतन व अन्य मदों में दी गयी है
पटना : शिक्षा विभाग ने पाटलिपुत्र, पूर्णिया व मुंगेर विश्वविद्यालय व उनके अधीनस्थ अंगीभूत महाविद्यालयों, अल्पसंख्यक, घाटानुदानित महाविद्यालयों में कार्यरत व सेवानिवृत्त शिक्षकों, शिक्षकेतरकर्मियों के लिए 25 करोड़ 47 लाख 39 हजार 967 रुपये सहायक अनुदान स्वीकृत किया है. स्वीकृत राशि वेतन,सेवांत लाभ,गैर वेतन व अन्य मद में दी गयी है.
विभाग ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय को मार्च 2019 के लिए गैर वेतनादि मद में तीन करोड़ 30 लाख स्वीकृत किया है. पूर्णिया विश्वविद्यालय को मार्च व अप्रैल 2019 के वेतनादि मद में आठ करोड़ 51 लाख 49 हजार 374 व गैर वेतनादि मद में दो करोड़ 24 लाख 76 हजार 12 रुपये स्वीकृत हुआ है. मुंगेर विश्वविद्यालय को मार्च व अप्रैल 2019 के वेतनादि मद में आठ करोड़ 25 लाख व गैर वेतनादि मद में तीन करोड़ 16 लाख 14 हजार 582 रुपये स्वीकृत किया गया है.
विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि वेतन व पेंशन का भुगतान वैसे शिक्षकों/शिक्षकेतरकर्मियों को किया जायेगा जो विश्वविद्यालय सेवा में विधिवत रूप से सृजित पद पर नियमित रूप से नियुक्त होकर कार्यरत व सेवानिवृत्त हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें