Advertisement
पटना : योग दुनिया को भारत की अनमोल देन : सुशील मोदी
‘बच्चों के लिए योग’ नामक पुस्तक का विमोचन पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि योग दुनिया को भारत की अनमोल देन है. राज्य सरकार ने सप्ताह में एक दिन खेलकूद के लिए एक घंटी निर्धारित की है, जिसमें अन्य खेलों के साथ योग को भी शामिल किया जायेगा. योग को […]
‘बच्चों के लिए योग’ नामक पुस्तक का विमोचन
पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि योग दुनिया को भारत की अनमोल देन है. राज्य सरकार ने सप्ताह में एक दिन खेलकूद के लिए एक घंटी निर्धारित की है, जिसमें अन्य खेलों के साथ योग को भी शामिल किया जायेगा. योग को युगानूकुल बना कर आम लोगों के बीच प्रचारित-प्रसारित करने की जरूरत है.
डिप्टी सीएम रविवार को स्थानीय लव-कुश टॉवर में ह्रदय नारायण झा की लिखित पुस्तक ‘बच्चों के लिए योग’ का विमोचन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि दुनिया को शून्य, एस्ट्रॉनोमी, शल्य चिकित्सा, आयुर्वेद और योग भारत की देन है. तक्षशिला दुनिया का पहला विश्वविद्यालय था. ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की स्थापना से काफी पहले पांचवीं सदी में ही नालंदा विश्वविद्यालय की ख्याति पूरी दुनिया में थी. भारत सदियों से ज्ञान की भूमि रहा है.
उन्होंने कहा कि भारतीय अवधारणा के तहत मनुष्य सिर्फ शरीर नहीं, बल्कि शरीर के साथ मन, बुद्धि और आत्मा का समन्वित रूप है. नियमित योग करने वाले व्यक्ति के जीवन में बदलाव आना स्वाभाविक है. योग को प्रारंभ में योग शिक्षक या प्रशिक्षक के मार्गदर्शक में ही करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक सत्संग समिति पटना के स्कूल में बच्चों के लिए योग पुस्तिका की एक लाख प्रतियां वितरित करेंगी. इस मौके पर आध्यात्मिक सत्संग समिति के संरक्षक डॉ चंद्रभूषण मिश्र, गणेश खेतड़ीवाल, विमल जैन समेत अन्य ने भी विचार रखे.
पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि भ्रष्टाचार पर जीरो टाॅलरेंस की नीति की वजह से एनडीए सरकार पिछली यूपीए सरकार के समय का एक और घोटाला उजागर करने में सफल हुई.
सीबीआइ ने तीन साल की शुरुआती जांच में पाया कि स्वीट्जरलैंड से वायुसेना के लिए 75 ट्रेनर विमान खरीदने में जिस शख्स को 350 करोड़ की दलाली दी गयी, उसी के बहनोई राबर्ट वाड्रा के लिए लंदन में संपत्ति खरीदी. जिनके शासनकाल में सामरिक खरीद में दलाली की सेंध लगाकर सेना को कमजोर रखने की साजिश हुई. वे सत्ता जाने के बाद सेना के शौर्य पर सवाल उठाते हैं, सबूत मांगते हैं या मजाक उड़ाते हैं.
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने राजद प्रमुख पर निशाना साधते हुए लिखा है कि कृष्ण भक्त होने के नाते तेजप्रताप यादव ने भले ही चारा घोटाला में सजायाफ्ता अपने पिता लालू प्रसाद से मिलकर उन्हें श्रीमद्भगवत गीता की पवित्र प्रति भेंट की, लेकिन गीता पर हाथ रखकर लालू प्रसाद ने यदि सच का साथ दिया होता, तो न वे जेल में होते, न उनका परिवार गरीबों-गोपालकों के विकास की फिक्र करने के बजाय बेनामी संपत्ति बनाने में लिप्त हुआ होता. गीता कोई गिफ्ट आइटम नहीं, बल्कि जीवन को सात्विक बनाने का मंत्र है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement