Advertisement
पटना : ठनके की चपेट में आने से नौ लोगों की मौत
बक्सर में एक, अरवल में एक, खगड़िया में दो, बांका में दो, जमुई में दो व अररिया में एक की मौत पटना : ठनके की चपेट में आने से शुक्रवार को सूबे के विभिन्न जिलों में नौ लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बक्सर में एक, अरवल में एक, खगड़िया में दो, बांका […]
बक्सर में एक, अरवल में एक, खगड़िया में दो, बांका में दो, जमुई में दो व अररिया में एक की मौत
पटना : ठनके की चपेट में आने से शुक्रवार को सूबे के विभिन्न जिलों में नौ लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बक्सर में एक, अरवल में एक, खगड़िया में दो, बांका में दो, जमुई में दो व अररिया में एक की जान चली गयी.
बक्सर के ब्रह्मपुर में वृद्ध महिला हीरामणि देवी की मौत हो गयी. वहीं, अरवल के कलेर स्थित महेंदिया थाना क्षेत्र के इमामगंज गांव के बधार में खेत से सब्जी तोड़कर लौट रहे किसान राधे यादव की मौत वज्रपात से हो गयी.
खगड़िया के मानसी थाना क्षेत्र के पूर्वी ठाठा गांव में वज्रपात से तीन बालक झुलस गये, जिनमें से दो बच्चे की मौत हो गयी, छोटू कुमार, प्रिंस कुमार, सुमन कुमार ठनका की चपेट में आ गये. इनमें छोटू कुमार व प्रिंस कुमार की जान चली गयी. वहीं, अररिया के भरगामा में पैकपार गाव में एक चरवाहा सहित पांच बकरियों की मौत हो गयी.
इधर, बांका जिले में एक महिला समेत दो की मौत हो गयी. गुरुद्वार गांव में वज्रपात की चपेट में आने से गांव के मदन यादव की मौत हो गयी. परिजनों के मुताबिक मदन यादव घर के पास खेत में मवेशियों को चारा खिलाने गये थे. वहीं दूसरी घटना रजौन थाने की है. नवादा ओपी के गोविंदपुर गांव निवासी शीला देवी खेत पर काम करने गयी थी. इसी दौरान ठनका गिरा और मौत हो गयी.
इधर, जमुई के सोने में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी. लोहा पंचायत अंतर्गत भलगुहा गांव के गधवारा टोला में मंगर टुड्डू के पुत्र गुड्डू टुड्डू और गंदर पंचायत के मोहगांय निवासी संजू देवी भी शुक्रवार की दोपहर वज्रपात की चपेट में आ गयी, जिससे मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement