11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी : शक्ति व भक्ति के उपासक थे गुरु हरि गोिबंद जी महाराज

पटना सिटी : तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में मंगलवार को सिख पंथ के छठे गुरु श्री हरि गोबिंद साहिब जी महाराज के मीरी पीरी प्रकाश पर्व को लेकर विशेष दीवान सजा. जिसमें शबद कीर्तन व कथा प्रवचन से संगत निहाल हो उठी. विशेष दीवान का संचालन करते हुए तख्त साहिब के वरीय मीत […]

पटना सिटी : तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में मंगलवार को सिख पंथ के छठे गुरु श्री हरि गोबिंद साहिब जी महाराज के मीरी पीरी प्रकाश पर्व को लेकर विशेष दीवान सजा. जिसमें शबद कीर्तन व कथा प्रवचन से संगत निहाल हो उठी.
विशेष दीवान का संचालन करते हुए तख्त साहिब के वरीय मीत ग्रंथी ज्ञानी बलदेव सिंह ने कहा कि शक्ति व भक्ति के उपासक गुरु महाराज ने मीरी-पीरी के माध्यम से दो तलवार रखने की परंपरा आरंभ की. मीरी अर्थात शक्ति व पीरी अर्थात भक्ति का प्रतीक है.
जिनके जीवन दर्शन ने मानव सेवा का संदेश दिया था. कथा वाचक भाई ज्ञानी चरणजीत सिंह ने कहा कि गुरु जी महाराज ने समाज को एकता का संदेश दिया, साथ मानवीय मूल्यों की रक्षा में गुरु जी महाराज के त्याग का भुलाया नहीं जा सकता है.
विशेष दीवान में रागी जोगिंदर सिंह, नवींद्र सिंह, बिक्रम सिंह ने शबद कीर्तन से संगत को निहाल किया. इससे पहले बीते दो दिनों से तख्त साहिब में चल रहे श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ की समाप्ति हुई. इसके बाद सजे दीवान में प्रकाश पर्व मनाया गया. तख्त साहिब की उपरि मंजिल पर अमृत बांटा कार्यक्रम में भी लोगों ने अमृत छक कर सिख धर्म की दीक्षा ली. मौके पर कार्यक्रम में पंजाब और दूसरे प्रांतों से आये संगतों ने हिस्सा लिया.
बाल लीला गुरु द्वारा में भी बाबा गुरु बिंदर सिंह की देखरेख व बाबा मनविंदर सिंह के संचालन में धार्मिक आयोजन हुआ. जबकि गुरु वाणी प्रचार सेवा केंद्र में प्रो लाल मोहर उपाध्याय के संचालन में गुरु महाराज के जीवन दर्शन पर संगोष्ठी हुई. विशेष दीवान की समाप्ति के उपरांत गुरु का अटूट लंगर भी चला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें