संतोषा कॉम्प्लेक्स मामला
पटना : राजधानी के बंदर बगीचा स्थित संतोषा कॉम्प्लेक्स के ऊपरी तीन फ्लोरों के साथ ही ग्राउंड व पहले तल्ले के फ्लैटों की बालकोनी भी तोड़ी जायेगी. निगम के इस रुख के बाद कॉम्प्लेक्स में रहनेवाले लोगों की सांसें फूलने लगी हैं. गुरुवार को कॉम्प्लेक्स के ऑनर एसोसिएशन के सचिव अनिल रितोलिया के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने नगर आयुक्त कुलदीप नारायण से मुलाकात किया और कहा कि हम सहयोग करने के लिए तैयार हैं, पर ऊपर से दो तल्लों को ही तोड़ा जाये.
हालांकि, नगर आयुक्त ने कोई आश्वासन नहीं दिया. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस अपार्टमेंट के अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए नौ जुलाई को नगर निगम को निर्देश दिया है. इस निर्देश के आलोक में निगम प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. अभियंताओं की जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट नगर आयुक्त को सौंप दी है. कॉम्प्लेक्स के सेट बैक में भी अवैध निर्माण कर घर बनाया गया है. इसके साथ ही पहले तल्ले पर 325 स्क्वायर फुट निर्माण करना था, लेकिन 650 स्क्वायर फुट अवैध निर्माण किया गया है. इस अवैध निर्माण में 9 टू 9 सुपर मार्केट और यो चाइना रेस्टोरेंट चल रहा है. इस निर्माण को भी निगम प्रशासन तोड़ेगा. इससे 9 टू 9 व यो चाइना रेस्टोरेंट भी बंद हो जायेगा.