पटना : बीडी कॉलेज में एमयू की सेकेंड इयर की परीक्षा चल रही है, लेकिन वहां पर जमकर नकल हो रही है. कॉलेज प्रशासन से लेकर विवि प्रशासन ने ढ़िलाई दे रखी है. ऐसे में पढ़ने वाले छात्र काफी परेशान हैं.
Advertisement
बीडी कॉलेज में परीक्षा के दौरान जमकर नकल
पटना : बीडी कॉलेज में एमयू की सेकेंड इयर की परीक्षा चल रही है, लेकिन वहां पर जमकर नकल हो रही है. कॉलेज प्रशासन से लेकर विवि प्रशासन ने ढ़िलाई दे रखी है. ऐसे में पढ़ने वाले छात्र काफी परेशान हैं. नाम नहीं बताने की शर्त पर ऐसे ही कुछ छात्रों ने बीडी कॉलेज में […]
नाम नहीं बताने की शर्त पर ऐसे ही कुछ छात्रों ने बीडी कॉलेज में एक कमरे में चल रही परीक्षाओं का वीडियो और फोटो प्रभात खबर को भेजा है. उन्होंने कहा कि चूंकि परीक्षा मगध विश्वविद्यालय की है और कॉलेज अधिक ध्यान नहीं दे रहे हैं. क्योंकि बीडी कॉलेज अब पाटलिपुत्र का भाग हो गया है. वहीं, एमयू से भी कोई ऑब्जर्वर देखने नहीं आ रहा. कॉलेज प्रशासन को भी इन परीक्षाओं से कोई खास मतलब है.
बस किसी तरह से परीक्षाओं को संचालन वीक्षकों के ऊपर छोड़कर कॉलेज निश्चिंत हो गया है. शुक्रवार को राजनीतिशास्त्र सब्सिडियरी पेपर की परीक्षा थी. इससे पहले की परीक्षाओं में भी यही हाल है. उसमें स्पष्ट दिख रहा है कि छात्र बेंच पर चीट रखकर छात्र लिख रहे हैं और कोई मना करने वाला नहीं है. परीक्षा के दौरान आम क्लास की तरह लोग बातचीत कर रहे हैं.
ईमानदारी से काम करें वीक्षक
वीक्षक को लगाया गया है. वीक्षक को इमानदारी से काम करना चाहिए. अगर ऐसा हुआ है तो गलत है. गर्मी छुट्टी की वजह से शिक्षक भी कम हैं. इधर नामांकन की वजह से भी थोड़ा उधर व्यस्तता हो गयी है. लेकिन ऐसी बात संज्ञान में आयी है तो उसपर पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
प्रो संजय कुमार, प्राचार्य, बीडी कॉलेज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement