11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना की शाम धूल के गुबार में डूबी, बारिश के बाद गर्मी से राहत

पटना : पटना ही नहीं समूचे बिहार में अगले आठ दिनों तक आंधी-पानी का दौर जारी रहेगा. इस दौरान कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होगी. हालांकि इस बारिश का मॉनसून से कोई लेना-देना नहीं होगा. वातावरण में तेजी से बढ़ी नमी और लोकल हीट में अप्रत्याशित बढ़ोतरी के चलते आंधी-पानी की स्थिति बन रही […]

पटना : पटना ही नहीं समूचे बिहार में अगले आठ दिनों तक आंधी-पानी का दौर जारी रहेगा. इस दौरान कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होगी. हालांकि इस बारिश का मॉनसून से कोई लेना-देना नहीं होगा.
वातावरण में तेजी से बढ़ी नमी और लोकल हीट में अप्रत्याशित बढ़ोतरी के चलते आंधी-पानी की स्थिति बन रही है. नमी की बढ़ी हुई मात्रा की वजह पुरवैया हवा है. इधर, बुधवार को शाम चार बजे के आसपास अचानक आंधी-पानी ने दस्तक दी. समूचा पटना शहर रेत मिश्रित धूल के गुबार में डूब गया. यह स्थिति करीब आधे घंटे से अधिक समय तक रही.
हालांकि इसके बाद हल्की बूंदा-बांदी से धूल का गुबार थम गया. बिहार में मॉनसून के लिए अभी कयास ही लगाये जा रहे हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बिहार के संदर्भ में पूरी तरह चुप्पी साध रखी है. आइएमडी पटना के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आनंद शंकर ने बताया कि मॉनसून के बारे में पूर्वानुमान दूर की बात है. अभी तक मॉनसून की दशाएं नहीं बन रही हैं. अभी लोगों को धैर्य रखना चाहिए.
माैसम में आया बदलाव लोगों को मिली राहत
मौसम में आये इस बदलाव से लोगों को राहत महसूस हुई. बारिश के कारण मौसम ठंडा हो गया. दरअसल बिहार के करीब 14 से अधिक जिलों में आंधी-पानी की स्थिति बनी. इसका सीधा असर मध्य बिहार अर्थात पटना और उसके आसपास के इलाके पर पड़ा. आइएमडी पटना के मुताबिक अगले छह दिन पटना शहर के अासमान में लगातार बादल छाये रहेंगे. हालांकि 14 जून को ठीक-ठाक बारिश के आसार बन रहे हैं. हालांकि इसकी वजह स्थानीय मौसमी दशाएं हैं.
पटना की सुबह अब तक की सबसे गर्म
पटना : बुधवार को पटना की सुबह तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि दोपहर का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम व न्यूनतम तापमान में पूरे सीजन में सबसे कम अंतर रहा है.
10 डिग्री सेल्सियस से अधिक का अंतर दर्ज किया गया था. सोमवार को यह अंतर छह डिग्री सेल्सियस का रहा. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अंतर कम रह जाने से गर्मी अधिक महसूस होती है. फिलहाल बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
इस तरह बढ़ रहा है मॉनसून
आइएमडी के मुताबिक 19-20 मई के बीच केरल से उठा मॉनसून पूर्वोत्तर से पहले ही शांत होकर दूसरी तरफ टर्न हो गया.
8 से 10 जून के बीच उत्तर-पश्चिमी अरब सागर से मॉनसून की दो शाखाएं पूर्वोत्तर के निकट म्यानमार में बारिश करा रही हैं. ये अब अरुणाचल प्रदेश की तरफ बढ़ रही हैं. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इसका बिहार की तरफ टर्न लेना मुश्किल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें