Advertisement
पटना : चमकी बुखार पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के बयान के बाद मचा हंगामा
केंद्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार पटना आये अश्विनी कुमार चौबे विपक्षी दलों ने बताया गैरजिम्मेदाराना बयान पटना : केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने मुजफ्फरपुर में बच्चों के बीच फैले चमकी बुखार के मामले में कहा कि चुनाव के दौरान अधिकारी काफी व्यस्त थे. इस वजह से इस बीमारी की […]
केंद्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार पटना आये अश्विनी कुमार चौबे
विपक्षी दलों ने बताया गैरजिम्मेदाराना बयान
पटना : केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने मुजफ्फरपुर में बच्चों के बीच फैले चमकी बुखार के मामले में कहा कि चुनाव के दौरान अधिकारी काफी व्यस्त थे. इस वजह से इस बीमारी की रोकथाम और बीमार बच्चों के इलाज को लेकर जागरुकता कार्यक्रम नहीं चल सका, जिसकी वजह से यह बीमारी कहर बरपा रही है.
पटना के आइजीआइएमएस में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो ने केंद्रीय मंत्री पहुंचे थे. उनके इस बयान के बाद से हंगामा मच गया है. कांग्रेस के प्रेम चंद्र मिश्रा समेत कई विपक्षी दलों के नेता इसे गैर-जिम्मेदाराना बयान बताते हुए इसकी निंदा कर रहे हैं. हालांकि केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि बीमारी की रोकथाम और बीमार बच्चों के इलाज के लिए राज्य सरकार को केंद्र से जो भी मदद की जरूरत पड़ेगी, उसे पूरा किया जायेगा. केंद्र में दूसरी बार स्वास्थ्य राज्य मंत्री बनने के बाद वह पहली बार पटना आये थे.
‘हम’ के प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय व केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री अश्वनी चौबे से इतनी बड़ी संख्या में हुई बच्चों की मौत पर इस्तीफे की मांग की है.
पटना. इस कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की शोभा यात्रा निकाली गयी. इस दौरान वह बुलेट मोटरसाइकिल पर बैठकर शेखपुरा चौराहा से विद्यापति भवन तक गये, जहां उनका नागरिक अभिनंदन किया गया. इसी क्रम में भाजपा कार्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. यहां उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से चलायी जा रही स्वास्थ्य योजनाओं को लक्षित व्यक्ति तक पहुंचाने की हर कोशिश की जायेगी.
उन्होंने राज्य को सभी तरह की स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने की बात कही. इस मौके पर विधायक मिथिलेश तिवारी, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, मृत्युंजय झा, विधायक संजीव चौरसिया, विधायक नितिन नवीन व अन्य मौजूद थे. केंद्रीय मंत्री का अन्य कई स्थानों पर भी नागरिक अभिनंदन किया गया.
किया गया सम्मानित : अश्विनी चौबे को दोबारा से केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री बनाये जाने पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने मंगलवार को स्वागत किया. समारोह के दौरान डॉ एसएन आर्या ने मंत्री जी को सम्मानित कर आशीर्वाद दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement