13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी : 40 क्विंटल तैयार पॉलीथिन व 60 क्विंटल रॉ मेटेरियल जब्त

प्लास्टिक कारखाना में छापेमारी, चार गिरफ्तार पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब धोबी घाट के पश्चिम बाग मालू खां मुहल्ला में सोमवार की रात छापेमारी कर प्रतिबंध के बाद भी बन रहे कैरीबैग व पॉलीथिन बनाने के कारखाना का उद्भेदन करते हुए वहां से तैयार माल बरामद किया गया. लगभग तीन घंटे […]

प्लास्टिक कारखाना में छापेमारी, चार गिरफ्तार
पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब धोबी घाट के पश्चिम बाग मालू खां मुहल्ला में सोमवार की रात छापेमारी कर प्रतिबंध के बाद भी बन रहे कैरीबैग व पॉलीथिन बनाने के कारखाना का उद्भेदन करते हुए वहां से तैयार माल बरामद किया गया. लगभग तीन घंटे तक चली छापेमारी में 40 क्विंटल तैयार पॉलीथिन व 60 क्विंटल के आसपास में रॉ मेटेरियल बरामद किया गया. छापेमारी टीम ने कारखाना में काम कर रहे चार श्रमिकों को गिरफ्तार किया है. हालांकि कारखाना संचालक कौन है, इसका पता लगाया जा रहा है.
छापेमारी में अनुमंडल पदाधिकारी राजेश रौशन भी शामिल थे. एसडीओ ने बताया कि नगर निगम सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार मिश्र के नेतृत्व में नगर प्रबंधक व राजस्व पदाधिकारी पटना सिटी के साथ चौक थाना के दारोगा रामाशंकर प्रसाद शामिल थे. छापेमारी करने पहुंची टीम ने देखा कि वहां पर फैक्टरी के अंदर छह से सात मशीन से पॉलीथिन बनाने का काम चल रहा है.
वहां काम कर रहे श्रमिक राजेश कुमार, कुलेंद्र कुमार सिंह, छोटू कुमार व मो मुन्ना को गिरफ्तार किया गया. एसडीओ ने बताया कि फैक्टरी में बनी हुई पॉलीथिन लगभग 40 क्विंटल व रॉ मटेरियल लगभग 60 क्विंटल के आसपास में बरामद किया गया है.
इसके अलावा वजन करने की मशीन, 48 प्लास्टिक बनाने का रोल के साथ श्रमिकों के पास से तीन मोबाइल मिला है. एसडीओ ने बताया कि फैक्टरी के भवन व मालिक का नाम अनुसंधान में पता लगाया जा रहा है. फैक्टरी को सील कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में राजस्व पदाधिकारी श्याम नारायण प्रसाद की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें