बिहटा : थाना क्षेत्र के एनएच 30 के किनारे शुक्रवार को लेखनटोला गांव के समीप बेलगाम ट्रैक्टर से कुचलकर सात वर्षीय छात्र की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों नें मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करते हुए करीब तीन घंटे तक सड़क जाम कर दी . जाम के कारण सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. इस चिलचिलाती धूप में वाहनों पर सवार यात्री बिलबिलाते रहे.
Advertisement
ट्रैक्टर से कुचल सात वर्षीय बच्चे की मौत, चालक धराया, हंगामा
बिहटा : थाना क्षेत्र के एनएच 30 के किनारे शुक्रवार को लेखनटोला गांव के समीप बेलगाम ट्रैक्टर से कुचलकर सात वर्षीय छात्र की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों नें मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करते हुए करीब तीन घंटे तक सड़क जाम कर दी . जाम के कारण सड़क पर दोनों […]
घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची, बिहटा पुलिस टीम को आक्रोशित लोगों के गुस्से का शिकार होकर लौटना पड़ा. पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये ट्रैक्टर चालक को कब्जे में लेकर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.
मृतक छात्र की पहचान लेखनटोला गांव निवासी संजय राय के सात वर्षीय पुत्र सागर कुमार उर्फ मधेशर के रूप में की गयी है. इस संबंध में लेखनटोला निवासी जगदीश यादव के पुत्र संजय यादव ने बिहटा थाना में लिखित शिकायत देते हुए बताया कि उनका पुत्र सागर कुमार नर्सरी स्कूल में पढ़ता था. वह अपने घर से पाली हाल्ट रोड की ओर जा रहा था िक लेखनटोला गांव के निकट ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया.
जिससे उसके बेटे की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.बताया जाता है कि घटना के बाद आक्रोशित लोग ट्रैक्टरचालक को पकड़कर मारपीट कर अपने कब्जे में ले लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement