पटना सिटी: आलमगंज व अगमकुआं थाना क्षेत्र में दो जगहों पर हुई अगलगी सात लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जल गयी है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण से जुड़े जेटी में आग लग गयी.
इस घटना में तीन कंप्यूटर, फर्नीचर, उपकरण व कागजात के साथ अन्य सामान जल कर नष्ट गये. हालांकि, अगलगी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह घटना हुई है.
हालांकि, मौके पर पहुंची दो फायर यूनिट ने आग पर काबू पाया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि निदेशक के पीए के कक्ष में अगलगी की यह घटना हुई है. निदेशक के छुट्टी पर रहने की स्थिति में प्रभारी निदेशक डीपी सिंह ने बताया कि रविवार होने की वजह से संस्थान बंद था, सुबह में गार्ड ने देखा कि कक्ष से धुआं निकल रहा है. लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने की कोशिश की. फायर बिग्रेड को सूचित किया. सूचना पाकर दो फायर यूनिट मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया. प्रभारी निदेशक के अनुसार घटना में पांच से छह लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है.