फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ थाना के सामने ब्लास्ट केबल की मरम्मत के दौरान अचानक हुई बिजली आपूर्ति से करेंट लगने झुलसे दूसरे बिजली मिस्त्री बिड़ला कॉलोनी निवासी मनोज पांडेय की शनिवार की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गयी.
बता दें कि कुछ दिनों पूर्व ही देर रात फुलवारीशरीफ थाने के सामने आंधी-पानी में ब्लास्ट केबल की मरम्मत करने के लिए नियमानुसार जेइ नौशाद रिजवी से शट डाउन लेकर काम करने के लिए पोल पर बिजली मिस्त्री ललन ठाकुर और मनोज पांडेय चढ़े थे. इसी दौरान जेइ की लापरवाही से अचानक सप्लाइ चालू करा दिये जाने से मरम्मत के दौरान ही दोनों मिस्त्रियों को करेंट लगा था, जिसमें घटनास्थल पर ही ललन मिस्त्री की मौत हो गयी थी, जबकि गंभीर रूप से झुलसे मिस्त्री मनोज पांडेय का इलाज कई अस्पतालों में कराया गया.