10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरु पूर्णिमा आज, स्नान दान का विशेष महत्व

पटना : आषाढ़ मास की पूर्णिमा शनिवार को है. इसे गुरु पूर्णिमा के रूप में भी मनाया जाता है. इस दिन गंगा स्नान और दान पुण्य का विशेष महत्व है. विद्या, बुद्धि और उन्नति के लिए इस दिन गुरुओं की पूजा की जाती है. इस दिन महाभारत महाकाव्य और पुराणों के रचयिता महर्षि व्यास का […]

पटना : आषाढ़ मास की पूर्णिमा शनिवार को है. इसे गुरु पूर्णिमा के रूप में भी मनाया जाता है. इस दिन गंगा स्नान और दान पुण्य का विशेष महत्व है. विद्या, बुद्धि और उन्नति के लिए इस दिन गुरुओं की पूजा की जाती है. इस दिन महाभारत महाकाव्य और पुराणों के रचयिता महर्षि व्यास का जन्म हुआ था. इन्हें आदि गुरु माना जाता है.

प्राचीन काल से ही इस दिन गुरु की पूजा करने का विधान है. श्रद्धालु गंगा घाट पर स्न्नान कर व गुरुओं का आशीर्वाद लेने के बाद दान करते हैं. पंडित पीके पुनीत छवि के अनुसार इस दिन पूजा कर मानव मन में व्याप्त बुराई को दूर करते हैं. माना जाता है वेदों का ज्ञान नर्मदा नदी के तट पर हुआ था. इसलिए नदी तट पर इस पर्व को मुख्य रूप से मनाया जाता है.

इस दिन सभी भगवान की आराधना करने का उत्तम दिन है. छात्र इस दिन अपने गुरुओं का आशीर्वाद लेते हैं. पंडित छवि के अनुसार विशेष धार्मिक स्थल व आश्रमों में इस दिन विशेष रूप से पूजा-अर्चना की जाती है. दूर-दूर से श्रद्धालु गुरुओं का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं. इस दिन की गयी पूजा से पूरे जीवन काल के दोषों से मुक्ति मिलती है. इसी दिन से सावन मास की शुरुआत होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें