पटना सिटी : गश्ती पर निकली खाजेकलां पुलिस ने सुदर्शन पथ में दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मोगलपुरा पुलिस चौकी के पास चौक से ऑटो लेकर कुम्हरार जा रहे अनिल कुमार के साथ दो की तादाद में रहे बदमाशों ने हथियार दिखा कर 1200 रुपये , मोबाइल व अन्य समान छीन लिये थे.
गुरुवार की रात्रि दो बजे के आसपास में बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद ऑटो चालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. शुक्रवार की सुबह चार बजे शैलेश कुमार ऑटो लेकर जा रहा था, तभी बदमाशों ने लूटपाट की कोशिश की. इसी बीच गश्ती पर निकले थानाध्यक्ष अरविंद कुमार झा व पुलिस दल ने लूटपाट कर रहे बदमाशों को खदेड़ कर पकड़ा. डीएसपी ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों में शेखा के रोजा मुहल्ले के मो अजहर व मो बबलू हैं. पुलिस ने दोनों के पास से एक पिस्तौल व गोली और तीन मोबाइल फोन बरामद किया है.