Advertisement
पटना : इग्नू की ‘ज्ञान वाणी’ फिर होगी शुरू
नये सेंटर पर फिर से होगी रिकॉर्डिंग व ऑल इंडिया रेडियो पर होगा प्रसारण अमित कुमार पटना : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) के तहत ‘ज्ञान वाणी’ का प्रसारण पटना में फिर से शुरू होने जा रहा है. इसके शुरू होने के बाद इसके लिए जो कार्यक्रम तैयार होंगे, इनकी पूरी रूप रेखा यहीं […]
नये सेंटर पर फिर से होगी रिकॉर्डिंग व ऑल इंडिया रेडियो पर होगा प्रसारण
अमित कुमार
पटना : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) के तहत ‘ज्ञान वाणी’ का प्रसारण पटना में फिर से शुरू होने जा रहा है. इसके शुरू होने के बाद इसके लिए जो कार्यक्रम तैयार होंगे, इनकी पूरी रूप रेखा यहीं बनेगी. यहीं पर संबंधित विषयों के को-ऑर्डिनेटर, शिक्षक व एक्सपर्ट आयेंगे और संबंधित विषय या टॉपिक पर छात्रों से चर्चा करेंगे. छात्र सवाल भी पूछेंगे और उसका जवाब शिक्षक देंगे. पत्र आदि के माध्यम से भी सवाल छात्रों से आमंत्रित किये जायेंगे, जिनके जवाब एक्सपर्ट देंगे.
इसकी लाइव रिकॉर्डिंग होगी और बाद में इसका प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो के मार्फत पूरे बिहार में छात्र दूर-दराज के क्षेत्र में भी सुन कर उसका लाभ ले सकेंगे.
मीठापुर स्थित नये कैंपस में बनेगा नया स्टूडियो : क्षेत्रीय कार्यालय मीठापुर के नये कैंपस में ‘ज्ञान वाणी’ को फिर से शुरू किया जायेगा. नये सेंटर पर एक बार फिर से स्टूडियो की स्थापना होगी और ऑल इंडिया रेडियो के माध्यम से ‘ज्ञान वाणी’ का प्रसारण किया जायेगा. इसके लिए शिलांग से नये उपकरण मंगाये जायेंगे.
इसकी स्वीकृति मिल चुकी है और इस संबंध में पत्र भी पटना क्षेत्रीय कार्यालय को प्राप्त हो चुका है. ‘ज्ञान वाणी’ करीब एक दशक से भी अधिक समय से तकनीकी खराबी व पुराने उपकरण हो जाने की वजह से बिस्कोमान में बंद पड़ा था. नये सेंटर में आने के बाद इसे फिर से रिवाइव करने का निर्णय लिया गया है.
राज्य के सुदूर क्षेत्रों के छात्रों को होगा लाभ
इससे वैसे छात्रों को काफी फायदा होगा, जो किसी कारणवश इग्नू की काउंसेलिंग क्लास में शामिल नहीं हो पाते हैं और वे इग्नू के अपने शिक्षक को रेडियो पर सुन पायेंगे. ऐसा प्रयास किया जा रहा है कि इग्नू से लाइव प्रसारण भी हो, लेकिन यह स्टूडियो स्थापना के बाद देखा जायेगा कि इसकी कितनी संभावना बनती है और इसके लिए क्या पर्याप्त साधन हैं. खास बात यह है कि शिक्षक व छात्र स्थानीय होने से छात्रों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा और पटना में रिकॉर्डिंग होने से छात्र सीधे शिक्षकों से इंट्रैक्ट कर सकेंगे. अभी टीवी के माध्यम से ‘ज्ञान दर्शन’ नेशनल स्तर पर प्रसारित हो रहा है, जिसका छात्र लाभ ले रहे हैं.
इ-ज्ञान कोष में भी शिक्षकों के कई लेक्चर अपलोड हैं, जिसका छात्र लाभ ले सकते हैं. यू-ट्यूब पर भी इ-कंटेंट हैं. ‘ज्ञान वाणी’ का लाभ कई दूसरे क्षेत्रीय कार्यालयों में छात्र ले रहे हैं. लेकिन पटना कार्यालय में यह लंबे समय के बाद एक बार फिर छात्रों के समक्ष होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement