Advertisement
पटना : रांची जाकर बिना उतरे पटना लौटा इंडिगो का विमान
पटना : खराब मौसम की वजह से मंगलवार को पटना से रांची जाकर बिना उतरे इंडिगो का विमान पटना डायवर्ट होकर वापस आ गया. दोपहर 2:25 में बेंगलुरु से पटना आयी इंडिगो की फ्लाइट 6E485 निर्धारित समय दोपहर 2:55 में रांची के लिए उड़ी, लेकिन जब वह रांची एयरपोर्ट के करीब पहुंची तो वहां का […]
पटना : खराब मौसम की वजह से मंगलवार को पटना से रांची जाकर बिना उतरे इंडिगो का विमान पटना डायवर्ट होकर वापस आ गया. दोपहर 2:25 में बेंगलुरु से पटना आयी इंडिगो की फ्लाइट 6E485 निर्धारित समय दोपहर 2:55 में रांची के लिए उड़ी, लेकिन जब वह रांची एयरपोर्ट के करीब पहुंची तो वहां का मौसम बेहद खराब था. इसके कारण पायलट वहां विमान को नहीं उतार सका और उसे पटना वापस लाना पड़ा. उड़ने के 50 मिनट बाद दोपहर 3:45 में पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट 6E485 दोबारा लैंड हुई.
159 यात्री विमान में बैठे-बैठे होते रहे परेशान : पटना वापस पहुंचकर विमान ने ईंधन लिया और दो घंटे तक मौसम ठीक होने के इंतजार में रुकी रही. इस दौरान सभी 159 यात्री विमान में ही बैठे रहे. शाम 5:45 में मौसम के ठीक होने की सूचना मिलने के बाद इंडिगो की फ्लाइट पटना से दोबारा उड़ी और रांची में 30 मिनट बाद लैंड हुई. हालांकि यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी.
आसमान में 20 मिनट चक्कर लगाता रहा 6E787
6E485 के 30 मिनट बाद दोपहर 3 बजे बंबई से पटना आयी इंडिगो की फ्लाइट 6E787 रांची के लिए उड़ी. आधा घंटा बाद वह रांची पहुंची. उस समय तक वहां का मौसम खराब था, लेकिन 6E485 की तरह पटना लौटने की बजाय उसके पायलट ने आसमान में ही विमान को 20 मिनट तक घुमाया और जब मौसम शांत हुआ, तो उसे रांची एयरपोर्ट पर उतार दिया. इससे वह फ्लाइट डायवर्ट होने से बच गयी और यात्रियों को परेशानी नहीं झेलनी पड़ी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement