Advertisement
पटना : पीएमसीएच के हथुआ वार्ड से दलाल गिरफ्तार, गया जेल
पटना : सोमवार की दोपहर पीएमसीएच के हथुआ वार्ड से एक दलाल को गिरफ्तार किया गया है. दलाल रंजीत भर्ती मरीजों के ब्लड सैंपल ले रहा था. वह इस ब्लड को बाहर के लैब से जांच करवाता और मोटी रकम वसूल करता. गिरफ्तार दलाल को पुलिस के हवाले कर दिया गया स्थानीय थाने मेंं प्राथमिकी […]
पटना : सोमवार की दोपहर पीएमसीएच के हथुआ वार्ड से एक दलाल को गिरफ्तार किया गया है. दलाल रंजीत भर्ती मरीजों के ब्लड सैंपल ले रहा था. वह इस ब्लड को बाहर के लैब से जांच करवाता और मोटी रकम वसूल करता. गिरफ्तार दलाल को पुलिस के हवाले कर दिया गया
स्थानीय थाने मेंं प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. दरअसल हथुआ वार्ड में डॉ आरके जमेयार राउंड पर पहुंचे थे. मरीजों को देखने के क्रम में दलाल पर नजर पड़ी. डॉ जमेयार दलाल को देखने लगे, तो दलाल भागने लगा. इस दौरान सुरक्षा में तैनात गार्ड के सहयोग से दलाल को पकड़ा गया. पकड़े जाने पर दलाल से पूछताछ की गयी, तो पता चला कि गोविंद मित्रा रोड स्थित लैब से जांच करवाता था और मरीजों से मोटी रकम लेता था. गिरफ्तार दलाल तीन-चार मरीजों से पैसा ले रखा था. वहीं, पीएमसीएच के अधीक्षक ने बताया कि हटाये गये कर्मियों के बदले अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की गयी है, जिससे रोजाना एक हजार से अधिक सैंपल की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement